ये कैसा मूल्यांकन हिंदी के शिक्षक गणित के पेपर जांच रहे मूल्यांकन की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल 8वीं कक्षा केंद्रीयकृत परीक्षा की हकीकत

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 11अप्रैल 2025
जिले में अभी 5वीं और 8वीं की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। लेकिन हाल तो ऐसा है कि हिंदी के शिक्षक ही अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय की उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे हैं। टीम ने जब मूल्यांकनकर्ताओं की लिस्ट जांची तो पता चला कि जो नियम बनाए गए हैं। उस हिसाब से मूल्यांकनकर्ता ही नहीं है। वहीं, इसपर अधिकारियों का यह तर्क है कि जो शिक्षक उसे पढ़ाते हैं। वहीं, शिक्षक इसकी जांच कर रहे हैं। सवाल ये उठता है कि स्कूल में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामाजिक के अलग से शिक्षक नहीं है। केवल हिंदी के शिक्षक ही है जो सभी विषयों को पढ़ा रहे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा दिशा निर्देशों में साफ लिखा गया है कि कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं पढ़ाने वालेे विषय शिक्षकों को ही संबंधित कक्षा की उत्तरपुस्तिका के लिए मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किया जाए।

1440 की जगह 2400 शिक्षक कर रहे मूल्यांकन
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मूल्यांकन देख रहे अधिकारियों ने बताया कि उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए लगभग 1440 शिक्षकों के नाम तय किए गए थे, लेकिन अभी लगभग 2400 शिक्षक उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी है कि 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा 15 सालों बाद हुए हैं, जिसके कारण शिक्षकों में इसके लिए उत्सुकता दिख रही है। वहीं, मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ने से मूल्यांकन भी जल्द हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 13-14 अप्रैल तक पूरा मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा।
सबसे ज्यादा हिंदी के शिक्षक
अलग-अलग श्रोतों से प्राप्त मूल्यांकनकर्ताओं की सूची का अवलोकन करने पर साफ दिखाई देता है कि विज्ञान, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान का मूल्यांकन करने वाले ज्यादातर शिक्षक हिंदी के शिक्षक है। वहीं, अंग्रेजी के भी है जो कि दूसरे विषय की उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे। कुछ लिस्ट में शिक्षकों के द्वार पढ़ाने का अनुभव भी दिया गया है और उसी के आधार पर अधिकारी कह रहे हैं कि उस विषय का अनुभव होने के कारण वे दूसरे विषयों के उत्तरपुस्तिका की जांच कर रहे हैं।
शिक्षकों को पढ़ाने का सालों का अनुभव
डीईओ ऑफिस में मूल्यांकन का कार्य देख रहेे डॉ. आरके अग्रवाल ने बताया कि मूल्यांकन कार्य कर रहे शिक्षकों के पास सालों का अनुभव है और वे स्कूल में उन विषयों को भी पढ़ाते है। जो भी मूूल्यांकन कर रहे हैं। सभी के पास अनुुभव और योग्यता है, उसके आधार पर शिक्षक मूल्यांकन कर रहे हैं। साथ ही ऑब्जेक्टिव सवाल के जवाब के लिए सभी को शीट भी दी गई है, जिसमें आंसरों की जानकारी है।
रायपुर में 24 मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन
15 सालों के बाद हुई 5वीं और 8वीं के बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन के लिए रायपुर के चार विकासखंड में 24 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर के मूल्यांकन केंद्रों में 5वीं के 26 हजार 584 और 8वीं के 28 हजार 232 यानी कुल 54 हजार 816 छात्रों की उत्तरपुस्तिका जांची जाएगी। धरसींवा में 7, तिल्दा में 6, अभनपुर में 5 और आरंग में 6 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
- उत्तरपुस्तिका की जांच के लिए संबंधित विषय के विशेषज्ञों को ही शामिल करना चाहिए, लेकिन विभाग की ओर से ऐसा नहीं किया गया है। गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया जाए।
- नरेंद्र सिंह ठाकुर, पूूर्व प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ
- अंग्रेजी और गणित की उत्तरपुस्तिका अधिकतर अन्य विषय के शिक्षक जांच रहे। क्योंकि अधिकतर इन विषयों के पर्याप्त शिक्षक ही नहीं हैं।
संजय तिवारी, प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ