कौन बनेगा राष्ट्रपति, अमेरिका में वोटिंग आज देर रात तक मिल जाएगा नया राष्ट्रपति
अमेरिका में रहने वाले 51लाख प्रवासी भारतीयों की होगी बड़ी भूमिका
अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए वोटिंग जारी है , ऐसी चर्चा है कि फिर से डोनाल्ड ट्रंप बन सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति । आज अमेरिका में मतदान हो रहा है और पूरी दुनिया की निगाहें इस बात पर टिकी है, कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से अमेरिकी किसे चुनेंगे ।व्हाइट हाउस की दौड़ में ट्रंप और का हमला हैरिस के बीच में कांटे की टक्कर है 2017 में इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे ।वही कमला हैरिस अभी उपराष्ट्रपति हैं।इस बार डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है अमेरिका में 51 लाख प्रवासी भारतीय हैं जो कुल वोटरों का 21% है।वहां पर रहने वाले भारतीय समुदाय बड़ी निर्णायक भूमिका निभाएंगे। 2024 में डोनाल्ड ट्रंप पर एक सभा में गोली भी चलाई गई थी उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका चुनाव की मुख्य धारा में फिर लौट आए थे ।कमला हैरिस भारतीय मूल की है उनके पिता जमैका से थे और मां भारतीय ,उनकी पढ़ाई हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से हुई थी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय संकट में है और डोनाल्ड ट्रंप प्रचार अभियान में इसका जिक्र भी कर रहे हैं ।अमेरिका में मुख्य रूप से डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के बीच ही चुनाव होता है इस बार रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस चुनावी मैदान में है । इकोनॉमी पर जोर ,इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना ,हेल्थ केयर की गारंटी ,जलवायु परिवर्तन , गन कल्चर खत्म करना उनके मुख्य एजेंडे में है ,जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के नुकसान के लिए मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन की नीतियों को ठहराया है।अमेरिकी चुनाव पर भारत के नेता भी बयान बाजी कर रहे हैं वे कह रहे हैं कि देश की जनता को ई वी एम पर संदेह है ,जबकि अमेरिका में आज भी बैलट पेपर पर ही चुनाव होता है। आज देर रात तक अमेरिकी चुनाव के परिणाम आ सकते हैं ।