News

पदोन्नति की मांग को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय का करेंगे घेराव

प्रदेश में लंबित पड़े ,प्राचार्य और व्याख्याता के पदों को भरने की हो रही है मांग


छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिला दुर्ग का दीपावली मिलन समारोह शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के मुख्य आतिथ्य तथा प्रांतीय महामंत्री सुनील यादव एवं पेंशनधारी कल्याण संघ के वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष के एस जायसवाल विशिष्ट अतिथि के उपस्थिति में शासकीय विद्यालय तकिया पारा में आयोजित किया गया।
मिलन समारोह में मुख्य अतिथि शुक्ला एवं के एस जायसवाल,प्रांतीय प्रवक्ता राजेश द्विवेदी, टी एस सिंहा,हुकम चंद सोनी का स्वागत दुर्ग जिला अध्यक्ष मोहसिन अली, महामंत्री संदीप दुबे,ईश्वर लाल सोनी,उत्तम कुमार बौद्ध ने पुष्प गुच्छ से किया।दुर्ग जिला अध्यक्ष मोहसिन अली के सेवा निवृत होने पर दुर्ग जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए सर्व सम्मति से प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने मोहसिन अली को दुर्ग जिला संरक्षक, बेनी राम देवांगन व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंप 2 भिलाई को जिला अध्यक्ष, संदीप दुबे व्याख्याता डाइट दुर्ग को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री मति पुष्पा जोशी व्याख्याता न्यू खुर्सीपार ,रवि प्रधान व्याख्याता कुरूद को जिला उपाध्यक्ष,तथा देवेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता आदर्श कन्या दुर्ग को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है कार्यकारणी के शेष पदों को घोषणा आगामी जिला बैठक में किया जाएगा ।समारोह को प्रांतीय पदाधिकारी सुनील यादव,राजेश द्विवेदी, के एस जायसवाल,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक कली राम यादव,विजय कुमार सिंह,सर्वेश्वर दयाल मिश्रा,हुकुमचंद सोनी एवं मोहसिन अली,श्री मति उत्तरादास वैष्णव,श्री मति ईश्वरी गायकवाड़ ने संबोधित किया।प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में स्कूल शिक्षा विभाग में पदोन्नति कोटे के विगत आठ वर्षों से रिक्त प्राचार्य के 3576 पद,व्याख्याता के 8203 पदों पर पदोन्नति नहीं होने के लिए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि विगत पांच वर्षों से हर वर्ष प्राचार्य पदोन्नति की पात्रता रखने वाले व्याख्याता एवं प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय का गोपनीय चरित्र तथा अचल संपत्ति का विवरण मांगने के बावजूद पदोन्नति आदेश जारी नहीं होने के कारण प्रति वर्ष हजारों की तादात में व्याख्याता एवं प्रधान पाठक बिना पदोन्नति पाए सेवा निवृत हो रहे हैं।श्री शुक्ला ने कहा कि संगठन की ओर से सरकार को अल्टीमेटम देकर शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने के लिए आगाह किया जाएगा अन्यथा आगामी दिसंबर माह में प्रदेश भर से शिक्षक एकत्रित होकर संचालक लोक शिक्षण एवं शिक्षा सचिव का घेराव करेंगे।कार्यक्रम में डॉक्टर आर एन राम, डी एन सर्वा,विनोद कुमार ठाकुर,मोती राम पटेल ,प्रकाश चंद्राकर सहित दुर्ग भिलाई के शिक्षक उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button