NewsTop News

भारत पाकिस्तान 1971 युद्ध के वीर , विंग कमांडर एम.बी. ओझा का रायपुर में निधन

भारत पाक युद्ध में पाकिस्तान के 90000 हजार सैनिकों ने हार के बाद सरेंडर किया था ,उसके भी प्रत्यक्ष दर्शी थे कैप्टन ओझा

1 971भारत और पाकिस्तान के उस बहुचर्चित युद्ध जिसकी फिल्मी झलक आज की युवा पीढ़ी फिल्मों में देखती है , उस युद्ध के एक रियल हीरो वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति) का आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को 89 वर्ष की उम्र में  रायपुर( छ ग  )में निधन हो गया। सोमवार प्रातः 11:30 बजे  महादेव  शमशान घाट में उनके पार्थिव शरीर को विदाई दी जाएगी । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Join WhatsApp


विंग कमांडर एमबी ओझा (सेवानिवृत्ति)  1962 ,1965 ,1971 के युद्ध में शामिल थे तथा भारतीय शांति सेवा के मिशनों में भी शामिल थे।  वे भारतीय वायु सेना  में सन 1956 में कमीशन हुए थे । पाकिस्तानी सेना के 90000 सैनिकों ने जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष हथियार डाले थे, उस अवसर पर विंग कमांडर एम बी ओझा उपस्थित थे तथा वे उस  समर्पण के प्रत्यक्ष गवाह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button