मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान महंगाई भत्ता , वेतन विसंगति दूर करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन खोलेगा मोर्चा

कोरबा प्रवक्ता.कॉम 06 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की लंबित मांगों की पूर्ति हेतु प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में बैठक आयोजित करने का दौर जारी है इसी कड़ी में कोरबा जिले के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संबद्ध संगठनों के पदाधिकारियों का आवश्यक बैठक आज 05 जुलाई को अंधरी कछार प्रांगण कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भवन पर आयोजित हुई बैठक में विभिन्न कर्मचारी संगठनों के जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए।
कर्मचारी संगठनों की हुई बैठक –

बैठक में सर्वप्रथम कबीरधाम जिले में बरसात के कारण कर्मचारियों के कुछ विलंब से कार्यालय पहुंचने पर कलेक्टर कबीरधाम द्वारा सार्वजनिक रूप से कान पकड़वाकर उठक बैठक कराने का निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए कलेक्टर कबीरधाम के खिलाफ कार्यवाही करने 07 जुलाई को सायं 4:00 बजे कलेक्टर कोरबा के माध्यम से माननीय मुख़्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपने निर्णय लिया गया। ज्ञापन कार्यक्रम मे उपस्थिति हेतु कर्मचारियों से अपील की गई है।
ज्ञातब्य हो की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर मोदी की गारंटी लागू करने एवं केंद्रीय कर्मचारियों के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता लागू करने तथा पिंगुवा कमेटी की सिफारिश को सार्वजनिक करने जैसी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 जुलाई 2025 को प्रदर्शन करते हुए एवं 22 अगस्त 2025 को जिले के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए विकासखंड स्तर पर तहसीलदार एसडीएम के माध्यम से तथा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपे जाने निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में मुख्य रूप से कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के संयोजक के आर डहरिया, राजस्व कर्मचारी संघ से जगदीश प्रसाद खरे, शिक्षक संघ से तरुण सिंह राठौर, राज्य कर्मचारी संघ से एस एन शिव,संयुक्त शिक्षक संघ से ओमप्रकाश बघेल, प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से विनय सोनवानी, संयुक्त शिक्षक संघ से नित्यानंद यादव, समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन से विनोद संाडेय, अपाक्स संघ से नरेंद्र श्रीवास, अजाक्स संघ से आर डी केसकर, समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन से नोहर चंद्रा, लिपिक वर्गीय शा. कर्मचारी संघ से पीपीएस राठौर, प्रधान पाठक संघ से राम कपूर कुर्रे, दिब्यांँग कर्मचारी अधिकारी संघ से प्रकाश खाकसे उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी ओमप्रकाश बघेल जिला प्रवक्ता छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई।