प्रधान मंत्री मोदी को बारबाडोस , डोमिनिका और गुयाना ने दिया सर्वोच्च “आर्डर ऑफ एक्सीलेंस” “ऑनरेरी फ्रीडम ऑफ बारबाडोस” और “द डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ आर्डर
प्रधानमंत्री को एक साथ तीन देशों के अंतरास्ट्रीय सम्मान मिले
“प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर नई उपलब्धियों को प्राप्त किया है । दुनिया में भारत का गौरव और प्रभाव बढ़ा है। मोदी के नेतृत्व का ही प्रभाव है कि आज फिर दुनिया के तीन देशों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिया है। कैरेबियाई देश डोमिनिका ने अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “द डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ आर्डर ” से सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मोदी को यह अवार्ड कोविड19 महामारी के दौरान भारत देश की तरफ से उनके योगदान के चलते दिया गया है।
भारत ने कोविड 19 महामारी के समय डोमिनिका को एस्ट्रोजेनिका द्वारा निर्मित कोविशील्ड वैक्सीन की 70000 डोस दी थी।
भारत ने तब अमेरिका समेत दुनिया भर के 150 देशों को मानवीय मदद के तहत वैक्सीन की सप्लाई की थी।
गुयाना ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश का सर्वोच्च अवॉर्ड “आर्डर ऑफ एक्सीलेंस” से सम्मानित किया था।
एक और देश बारबाडोस ने भी मोदी को “ऑनरेरी ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस “से सम्मानित किया ।प्रधानमंत्री ने ये तीनों सम्मान देश को विनम्रता के साथ समर्पित कर दिया ।
आज भारत और कै रेबियाई के द्विपक्षीय संबंध अत्यंत ही मजबूत और प्रगाढ़ हो चुके हैं इसमें मोदी के कूटनीति को महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रधानमंत्री ने इस देशों के राष्ट्रध्यक्ष का पुरस्कार और सम्मान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।