छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर , ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रामकृष्ण अस्पताल लाया जा रहा है
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ है जब कृषि मंत्री राम विचार एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस कवर्धा से रायपुर लौट रहे थे। बेमेतरा जिले के ग्राम जेवरा में मंत्री की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है ।सोशल मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त मंत्री के काफिले में एक घड़ी पिकअप घुस गई थी ,जिसकी वजह मंत्री की गाड़ी और पिकअप में टक्कर हो गई जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई है ।मंत्री राम विचार नेताम को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एंबुलेंस से रायपुर लाया जा रहा है ।इससे पहले उनका उपचार बेमेतरा के अस्पताल में किया गया मंत्री जी के हाथ पैर और सिर में चोट आई हैं। फिलहाल उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल ले जाया जा रहा है ,घटना की जानकारी मिलते ही उनके समर्थक अस्पताल पहुंच रहे हैं ।मंत्री जी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।