छत्रपति शिवाजी प्रभात शाखा कुसुमघटा में वर्ष प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष उत्सव धूमधाम से मनाया गया

कबीरधाम/बोडला/कुसुमघटा/ प्रवक्ता.कॉम/ 30 मार्च रविवार 2025
सर्वप्रथम मां भारती की छायाचित्र में पूजन अर्चन के पश्चात सुभाषितानि अमृत वचन गीत के पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में जिला संपर्क प्रमुख धीरज जाजड़ा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष प्रतिपदा उत्सव कैसे मनाई इस पर प्रकाश डाला।

सभी स्वयंसेवकों को संबोधित किया संघ में 6 प्रकार के उत्सव मनाया जाते हैं जिम यह हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा किसी दिन सृष्टि की रचना हुई। भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ। नव वर्ष की शुरुआत हुई। भगवान झूलेलाल का जन्म जयंती । संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम जी का जन्मदिन भी इसी दिन हुआ था।इस प्रकार हिंदू रीति नीति चैत्र नवरात्रि भी इसी दिन से प्रारंभ हुआ ।मां दुर्गा की 9 दिन की सेवा जस गीत जगराता करते है। सभी हिंदू घरों में भागवत ध्वज बाहर आते हैं घरों में दीपक जलते हैं तुरंत लगते हैं इस प्रकार या हिंदू नव वर्ष प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंदिर अर्चक प्रमुख श्री चंद्रशेखर वर्मा जी, छेदीलाल निषाद जी, ओमप्रकाश देवांगन जी ,सुरेश वर्मा जी, मनहरण साहू जी, शिवानंद वर्मा जी ,रामकुमार देवांगन जी ,मयंक वर्मा, आकाश वर्मा संतोष वर्मा, सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। साथ ही धर्म जागरण के जिला संयोजक विकास मिश्रा जी भी उपस्थित रहे।