Breaking NewsTop Newsभारत

पहलगाम में आतंकवादियों ने जाति पूछकर 16 से अधिक पर्यटकों की गोली मार की हत्या ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने की तीव्र निंदा कहा सरकार दोषियों को दंडित करे प्रधानमंत्री सऊदी अरब की यात्रा रद्द कर लौट रहे हैं भारत

Join WhatsApp

रायपुर प्रवक्ता,.कॉम 22अप्रैल 2025

जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थान पहलगाम के बायसरन घाटी में लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने 6 पर्यटक जो घूमने के लिए कश्मीर गए थे उनको गोली मार दी ।आतंकवादियों ने गोली मारने के पहले उनकी जाति पूछी थी।

कश्मीर में हुए इस कायराना घटना से देश भर में आक्रोश है , हर जगह विरोध हो रहा है ।घटना की निंदा हो रही है।

इस अमानवीय घटना की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि –

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दुःसाहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे तथा सरकार इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र उचित कदम उठाए।

पहलगाम में हुआ क्या था जानिए , आतंकियों ने पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा –

पहलगाम के बायसरन घाटी में आज ,3 से 4 आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों से एक एक कर उनकी धर्म और जाति पूछी फिर कलमा पढ़ने को कहा जो नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी । घटना 2.46 बजे के आस पास घटित हुई। यह कितना भयानक और अमानवीय रहा होगा इसे महसूस करना बहुत मुश्किल है । आतंकवादियों ने 25 से 26 राउंड गोलियाँ चलाई जिससे 25 से अधिक पर्यटकों की जानें गई। इस घटना की जिम्मेदारी TRF नाम के आतंकवादी गुट ने लिया है जो कि कुख्यात आतंकवादी गुट लश्कर ए तैयबा का ही पाला है। अब तक 16 मौत की पुष्टि हो चुकी है।

अमेरिका और रूस ने इस घटना की निंदा की –

भारत के पहलगाम में हुए इस घटना की निंदा करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंग ने कहा है कि अमेरिका इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ है । यह घटना निंदनीय है।

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी इस आतंकी घटना की आलोचना की है ।

प्रधानमंत्री मोदी सऊदी विदेश दौरा रद्द कर लौट रहे हैं स्वदेश –

प्रधान मंत्री ने सऊदी दौरे से इस घटना की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह से लिया है गृह मंत्री अमित शाह खुद कश्मीर पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकी बख्शे नहीं जायेंगे। ताजा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद मोदी अपने सऊदी अरब की यात्रा को रद्द कर भारत लौट रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button