Breaking Newsछत्तीसगढ़
राजभवन में तीन नए मंत्रियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई लिखा सुशासन का सुनहरा अध्याय लिखेंगे

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 20 अगस्त 2025
रायपुर में आज विष्णु देव साय मंत्री मंडल के सदस्य के तौर पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव , आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल ने केबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है।
राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल रामेन डेका ने तीनों को शपथ दिलाई ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित संगठन एवं परिवार से जुड़े हुए सदस्य पदाधिकारी ,मंत्री , विधायक और समर्थक मौजूद रहे ।
मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने मंत्री मंडल के नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें भी बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने एक्स अकाउंट पर शपथ ग्रहण के अवसर का लाइव लिंक भी शेयर किया जो ट्रेंड कर रहा है।