Breaking Newsछत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किए 2024 परीक्षा के परिणाम देवेश ने किया टॉप

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल-643 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया।

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 20 नवंबर 2025
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2024 के अंतर्गत विभिन्न 17 सेवाओं हेतु कुल 246 पद विज्ञापित किए गए थे।

Join WhatsApp

राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कुल-3737 अभ्यर्थियों का राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 हेतु प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल-643 अभ्यर्थियों का प्रावधिक आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया।

राज्य सेवा परीक्षा-2024 का साक्षात्कार दिनांक 10/11/2025 से 20/11/2025 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 643 अभ्यर्थियों में से अनर्ह एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या निरंक रही। इस प्रकार कुल 643 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2024 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 643 अभ्यर्थियों की समेकित मेरिट सूची जारी की जा रही है।

राज्य सेवा परीक्षा-2024 की मेरिट सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है

1 देवेश कुमार साहू
2 स्वप्निल वर्मा
3 यशवंत कुमार देवांगन
4 पोलेश्वर साहू
5 पारस शर्मा

टॉपर्स को मिले इतने नंबर्स –

टॉप स्कोर रहा 773.5
टॉपर देवेश कुमार साहू ने 773.5 स्कोर हासिल किया है। ऐसे ही स्वप्निल वर्मा ने 769.5, यशवंत कुमार देवांगन ने 769, पोलेश्वर साहू ने 767, पारस शर्मा ने 758, शताक्षी पाण्डेय ने 756.5, अंकुश बनर्जी ने 756, सृष्टि गुप्ता ने 755.5, प्रशांत वर्मा ने 755.5, सागर वर्मा ने 745.5 स्कोर हासिल किए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button