नव पदस्थ कलेक्टर से मिले अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी संयुक्त परामर्शदात्री समिति के बैठक आहूत करने के लिए किया आग्रह
छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 10/11/2025 को जारी आदेश का हवाला देते हुए कोरबा जिले मे भी संयुक्त एवं विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजन की मांग की
कोरबा प्रवक्ता.कॉम 22 दिसंबर 2025
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा कोरबा जिले के नव पदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत से प्रत्यक्ष मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। मुलाक़ात के दौरान पदाधिकारियों द्वारा कोरबा जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारियों के समस्याओं के समाधान एवं कर्मचारी कल्याण के मामले पर भी चर्चा की गई और छ ग शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 10/11/2025 को जारी आदेश का हवाला देते हुए कोरबा जिले मे भी संयुक्त एवं विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजन की मांग की गई जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा सहमति प्रकट करते हुए अविलम्ब आवश्यक कार्यवाही करने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा विभागीय परामर्शदात्री समिति के बैठक के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा समस्त संयुक्त संचालकों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों की समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय परामर्शदात्री समिति बैठक के आयोजन के संबंध में ज्ञापन पत्र 01/12/2025 को जारी किया गया है तत सम्बन्ध मे आज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को ज्ञापन सौपा गया है और मांग की गई है अविलम्ब स्कूल शिक्षा विभाग का विभागीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित की जाए ताकि समस्या से ग्रसित कर्मचारियों का हितों का संरक्षण एवं समाधान हो सके।

आज के सौजन्य भेंट मुलाक़ात मे प्रमुख रूप से जिला फ़ेडरेशन के संयोजक के. आर. डहरिया. संरक्षक प्यारेलाल चौधरी, आर.के. पाण्डेय, एस. के. द्विवेदी कार्यकारी संयोजक जगदीश खरे, महासचिव ओमप्रकाश बघेल, अजाक्स के जिलाध्यक्ष के. डी. पात्रे, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव, खंड संयोजक कोरबा टी. आर. कुर्रे, दिब्यांँग अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश खाकसे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




