
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 29 जनवरी 2026
प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ प्रमुख धरमदास बंजारे एवं संगठन के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार से यह मांग किया है कि लंबे समय से स्कूल रसोईया हड़ताल पर हैं प्रदेश में स्कूलों में खाना बनाने वाले रसोईया का वेतन शर्मनाक है दिन भर मेहनत करने के सिर्फ 66रुपया मिलता है माह में मात्र 22सौ रुपया वह भी हर माह वेतन नहीं मिलता।

ऐसे में इनके लिए भूखे मरने या सरकार से अपने जायज वेतन की मांग के सिवाय कोई और दूसरा रास्ता नहीं है कम से कम इनको कलेक्टर दर तो मिलना चाहिए इनका शोषण वर्षों से चला आ रहा है लंबे समय से हड़ताल धरना प्रदर्शन पर रसोईया हैं मगर प्रशासन के कानो में जू तक नहीं रेंग रहा है रसोईया संघ के हड़ताल को प्रदेश के सभी बड़े शिक्षक संघ का समर्थन है हड़ताल के दौरान दो बहनों कि मौत बहुत दुखद है सरकार और प्रशासन को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये इनके परिजन को शासकीय नौकरी दे और कम से कम 50लाख का भुगतान करे सभी रसोईया का शासकीयकरण किया जाय यह प्रमुख मांग प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ धरमदास बंजारे ने रखा है रसोईया को आने वाले समय में पूरा पूरा समर्थन करेंगे





