यूपी सरकार ने दी शिक्षकों के लिए पांच लाख तक कैशलेस इलाज को मंजूरी केबिनेट ने लिया निर्णय अनुदेशक और रसोइयों को भी मिलेगी योजना का लाभ

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 29 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की केबिनेट ने शिक्षकों के लिए कैशलेश चिकित्सा के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया । राज्य के अन्य कर्मचारियों के समान इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।
कैशलस इलाज से 15 लाख कर्मियों को मिलेगी राहत
यूपी सरकार के इस निर्णय से शिक्षा जगत के करीब 15 लाख कर्मियों को बड़ी राहत देते हुए ‘कैशलेस इलाज’ की सुविधा को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तय हुआ कि बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइए और शिक्षणेत्तर कर्मी अब सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
योजना की मुख्य बातें:
लाभार्थीः राजकीय, सहायता प्राप्त और स्ववित्तपोषित विद्यालयों के शिक्षक व कर्मी। यह सुविधा उनके आश्रितों को भी मिलेगी.
बजटः
योजना पर कुल 448 करोड़ रुपये (बेसिक हेतु ₹358.61 करोड़ और माध्यमिक हेतु ₹89.25 करोड़) का वार्षिक खर्च होगा
सीएम योगी ने शिक्षक दिवस पर किया था ऐलान
दरअसल यूपी में बीते काफी समय से शिक्षा विभाग में कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की माँग की जा रही थी. जिसे देखते हुए बीते साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने की घोषणा की थी.



