Breaking NewsEducationPolicy newsछत्तीसगढ़
स्पेशल एजुकेटर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी लोकशिक्षण संचालक संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर होगी भर्ती

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 28 जुलाई 2025
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़क्रमांक / ESTB-101(2)/52/2025/210अटल नगर, दिनांक 28/07/2025 संक्षिप्त विज्ञापन जारी करते हुए शिक्षा विभाग में एजुकेटर की भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है। जिसके अनुसार

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निम्नलिखित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं:-स.क्र.नियुक्तिकर्ता प्राधिकारीपदनामरिक्तियों की संख्या संचालक, लोक शिक्षणस्पेशल एजुकेटर (माध्यमिक)संबंधित संभागीय संयुक्त संचालकस्पेशल एजुकेटर (उच्च प्राथमिक)20, 30संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक)50 कुल 100 पद हेतु भर्ती की जाएगी।
विस्तृत नियम एवं शर्ते इस प्रकार से होंगे –
टीप:-
- विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हतायें, आयु सीमा, निर्देश, चयन प्रक्रिया, पदों का आरक्षण, अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी एवं आवेदन की तिथि विभाग की वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन में देखे जा सकते हैं जो विभाग की वेबसाईट पर पृथक से जारी की जायेगी।
- रिक्त पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
- उपरोक्त विज्ञापित पदों के लिए की जाने वाली चयन उपरांत नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एस.एल.पी. (सी) कमांक 019668/2022 में पारित होने वाले अंतिम आदेश / निर्णय के अध्यधीन रहेगा।