EducationNewsछत्तीसगढ़

आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से रूचि की अभिव्यक्ति का ऑनलाईन प्रस्ताव 15 अप्रैल तक आमंत्रित

Join WhatsApp

गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रवक्ता.कॉम 14 अप्रैल 2025
जिले के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग क्लासेस की सुविधा उपलब्ध कराने आदिवासी विकास विभाग द्वारा पंजीकृत प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से रूचि की अभिव्यक्ति का ऑनलाईन प्रस्ताव 15 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग एवं व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए निशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए पंजीकृत प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से रूचि की अभिव्यक्ति वर्ष 2025-26 का ऑनलाईन प्रस्ताव 15 अप्रैल तक आमंत्रित किया गया है।
          इस कार्य में रूचि रखने वाले कोचिंग संस्थान, रूचि की अभिव्यक्ति का नमूना शर्तें एवं कार्यक्षेत्र आदि की विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट हंनतमसं.चमदकतं.उंतूंपण् बहण्हवअण्पद से प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक संस्था को रूचि की अभिव्यक्ति के साथ आवेदन शुल्क 5 हजार रूपए का डीडी तथा 50 हजार रूपए का ईएमडी कलेक्टर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पक्ष में देय हो का पत्र संलग्न कर निर्धारित तिथि तक आवेदन करना होगा। प्राप्त प्रस्ताव 17 अप्रैल को जिला स्तरीय समिति के समक्ष खोला जाएगा। समिति के समक्ष संस्थाओं का प्रस्तुतिकरण 21 अप्रैल और वित्तीय मूल्यांकन 23 अप्रैल को किया जाएगा। रूचि रखने वाले कोचिंग संस्थान या उनके अधिकृत प्रतिनिधि तकनीकी निविदा खुलने के समय उपस्थित रह सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button