
रायपूर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 10 अप्रैल 2025
छत्तीसगढ़ में अभी सरकार अपने सुशासन को परखने के लिए सरकारी सुशासन तिहार अभियान चला रही है ।सोशल मीडिया में जबर्दस्त प्रचार भी हो रहा है।इस अभियान के तहत प्रदेश के गांव से लेकर शहर में जनता से उनकी शिकायतों के आवेदन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर उनकी राय लेकर सरकार अपनी लोकप्रियता को जानना चाह रही है। सुशासन तिहार प्रदेश में 8 अप्रैल से11 अप्रैल तक चलेगा।

वित मंत्री ओपी चौधरी को हटाने की मांग –

इसी अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम छिबरा निवासी शत्रुघ्न सिन्हा ने सुशासन तिहार अंतर्गत सामान्य प्रशासन विभाग के नाम एक लिखित शिकायत करते हुए लिखा है ,पत्र में विषय दिया है कि केबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने के संबंध में उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पूर्व 57000 शिक्षक की कमी की घोषणा और लोकसभा चुनाव के पूर्व 3300 शिक्षक भर्ती की घोषणा किया था लेकिन वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने शिक्षक भर्ती की फाइल रोककर रखे और भर्ती की अनुमति नहीं दी।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि ओपी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की कृपा करें।
आवेदन में प्रभारी अधिकारी के हस्ताक्षर भी हैं।
अब देखने की बात यह होगी कि सरकार और विभाग शत्रुघ्न सिन्हा के इस आवेदन का निराकरण किस तरह करती है?
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट कर सुशासन तिहार पर ली चुटकी–
इस विषय को कांग्रेस ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके सरकार को आईना देखने की बात कही है।सरकार के सुशासन का दांव उल्टा पड़ गया ।
शत्रुघन सिन्हा ने की ओपी चौधरी को हटाने की माँग!!!
सुशासन तिहार का दाँव पड़ा उल्टा।
साय सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार में ग्राम पंचायत छिबर्रा के युवक ने कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को वित्त विभाग से हटाने की माँग की है।
क्या युवक की माँग स्वीकार करेगी साय सरकार? या फिर यह कार्यक्रम केवल दिखावा है ?