Breaking Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में उपमुख्यमंत्रियों के युक्ति युक्त करण करने के लिए लिखा राज्यपाल को पत्र


रायपुर प्रवक्ता.कॉम 31 मई 2025
छत्तीसगढ़ में युक्ति युक्त कारण को लेकर के सरकार और शिक्षक संगठन आमने सामने हैं । युक्ति युक्तकरण को शिक्षकों ने मंत्रालय का घेराव भी किया है ।
इस समय प्रदेश में सरकार का पूरा विभागीय तंत्र शिक्षक भर्ती से बचने युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया की युद्ध स्तर पर पूरा करने में लगी हुई है।

Join WhatsApp


शिक्षकों ने इस युक्ति युक्तकरण को अव्यावहारिक बताते हुए 2008 के सेटअप के तहत युक्ति युक्तकरण करने के लिए सरकार से आग्रह किया था जिसे अनसुना करते हुए सरकार 10463 स्कूलों का युक्ति युक्तकरण करने के आदेश भी जारी कर दिया है।
अब शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण की प्रकिया जारी है ।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रहते हुए दो दो उपमुख्यमंत्री की जरूरत ही नहीं है उनका भी युक्ति युक्करण करें –


मुंगेली जिले के हेमंत ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका को पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखकर मांग किया कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं उसके बाद विजय शर्मा और अरुण साव जो कि मंत्री भी हैं उनको उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की जरूरत ही नहीं है ।उनका भी युक्ति युक्तकरण होना चाहिए ।
हेमंत ने जो लिखा है वह इस प्रकार से है ..

नाम-हेमंत कुमार

पता-ग्राम-सिपाही, पो औ. फास्टपुर, जिला-मुंगेली (छ.ग.)

पिन. नं. 495334

मो. नं. 9770458554

श्री रमेन डेकाजी कार्यालय राजभवन, सिविल लाइन रायपुर

492OO1

विषय – छ. ग.के अतिशेष २ उपमुख्यमंत्री का युक्ति करण कर पद समाप्ति बाबत।

महोदय,
उपरोक्त विश्वान्नार्गत लेख है कि छ गमें मुख्यमंत्री के होते हुए के दो अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री है जिनका वेतन भत्ता वे लेकर सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि में व्ययभार अधिक होने के कारण शिक्षा व 57,000 शिक्षक भर्ती में वित्त ही समस्या आ रही है जिसे कम करने के लिए स्कूलों का युक्तियुक्तकरण व स्कूल सेटप में छेड़छाड़

किया जा रहा है अलः वित्लभार / व्ययभार को कम करने उपमुख्यमंत्री का पद समाप्त व विधायकों का वेतन भत्ता में कटौती, कर घगः की शिक्षा व्यवस्था को बचाने की महती कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button