Breaking NewsTop Newsछत्तीसगढ़निकाय निर्वाचन 2024–25
Trending

नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत अभी तक 06 नगर निगम और 49 नगर पालिका 68 नगर पंचायत में काबिज

शेष नगरीय निकायों के परिणाम के लिए मतगणना जारी है

रायपुर प्रवक्ता. कॉम दिनांक 15 फरवरी
छत्तीसगढ़ में त्रि स्तरीय नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने झंडे गाड़ दिए हैं।
बीजेपी काउंटिंग के शुरुआत से ही निर्णायक बढ़त बनाए हुए थी, गिनती जैसे जैसे बढ़ती गई बीजेपी उम्मीदवारों की बढ़त के आंकड़े बढ़ते जा रहे थे।
इस शानदार जीत पर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमनसिंह सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अभूतपूर्व विजय बताते हुए इसे जीत की हैट्रिक कहा है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी, उन्होंने एक्स पोस्ट पर मधुसूदन यादव को भी जीत की बधाई

Join WhatsApp

डॉ रमन सिंह का एक्स पोस्ट·

मुख्यमंत्री ने दी बधाई, जनता को भरोसे के लिए धन्यवाद –
नगरीय निकायों में जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पोस्ट कर कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को जीत की बढ़ाई देते हुए ।इसे जनता का सरकार पर भरोसा कहा है।

उन्होंने लिखा है कि

बी जे पी अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी जीत की बधाई दी ·
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने के पार्टी कार्य कर्ताओं की मेहनत और प्रदेश की सरकार की जन कल्याण जारी योजनाओं को जीत का आधार बताया है।
सबसे पहले चिरमिरी नगर निगम पर बीजेपी के उम्मीदवार की जीत के परिणाम आए –
आज भारतीय जनता पार्टी के लिए नगर निगम में सबसे पहले चिरमिरी से आई जहां रामनरेश राय ने पूर्व विधायक विनय जायसवाल को हराया ।अंबिकापुर से जीत की खुशखबरी आई जहां कांग्रेस के अजय तिर्की को मंजूषा भगत ने हराया। राजनांदगांव से पूर्व सांसद और महापौर मधुसूदन यादव की 400000 हजार से अधिक वोटो से जीत हुई है।
रायपुर से मीनल चौबे को भारी बढ़त मिली–


नगर निगम रायपुर में बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने क्रमशः 20,30,50,70 हजार की बड़ी बढ़त बनाए रखा ,मीनल चौबे की बढ़त 1लाख 20 हो गई जो लगातार जारी रही।
इस बड़ी बढ़त पर मीनल चौबे ने चुनाव संचालक और विधायक राजेश मूणत , सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शहर विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोती लाल साहू एवं कार्यकर्ताओं को श्रेय दिया ।
मीनल चौबे के जीत की औपचारिकता शेष रह गई हैं।
रायपुर शहर के 70 वार्ड में से 50 में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है।
कबीरधाम में बीजेपी की बड़ी जीत –
विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए ।पंडरिया बोडला लोहारा ,पिपरिया ,कवर्धा सहित सभी नगर निकायों में जीत का रिकॉर्ड बनाया है।
कवर्धा नगर पालिका में युवा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी ने जीत दर्ज किया है।

कबीरधाम नगर पालिका में इस बार बीजेपी के युवा उम्मीदवार पर नगर की जनता ने भरोसा जताते हुए चन्द्र प्रकाश चंद्रवशी को जीत दिलाई है। उन्होंने 2980 वोटों से जीत दर्ज किया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने उनकी जीत के लिए लगातार जनता समर्थन मांगा था।

बी जे पी ने कबीरधाम के सभी 7 नगरीय निकायों में जीत का परचम लहराया है। इसके लिए गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार सहित प्रधान मंत्री की नीतियों को जिम्मेदार बताया है।

मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस वार्ता – इस बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोपहर तक पत्रकार वार्ता करके जनता और कार्यकर्ताओं के साथ उम्मीदवारों को जीत की बधाई देने के साथ साथ पार्टी की जीत पर चर्चा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button