NewsTop NewsUncategorizedकेबिनेट बैठकछत्तीसगढ़
केबिनेट बैठक 30 जून को मंत्रालय में कर्मचारियों को डीए घोषणा का इंतजार
कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्ते , खाद की कमी ,बिजली आपूर्ति सहित कई नीतिगत निर्णय लिए जाने की संभावना
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 27 जून 2025
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार 30 जून क़ो 2025 को दोपहर 12.00 बजे राज्य मंत्रिपरिषद ( केबिनेट ) की बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन ) में आयोजित होगी।
इससे पहले राज्य मंत्री परिषद की बैठक में जो कि 18 जून को हुई थी में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। पी एम सूर्यघर योजना के तहत छूट, अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए छात्र वृत्ति ,शिष्य वृति का निर्णय लिया गया था।
30 जून की केबिनेट पर कर्मचारियों की नजर –
छत्तीसगढ़ में सरकार से इस समय कर्मचारियों की तल्खी बढ़ी हुई है। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता वो भी पूरे एरियर्स के साथ मिल रहा है।