NewsCentral budget 2025छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मुंगेली ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते मध्यम वर्ग और कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक बताया

आयकर दाताओं के ऐसा बजट इससे पहले कभी नहीं आया ,देश की अर्थव्यवस्था में बजट से आयेगी तेजी –अत्री प्रताप सिंह

मुंगेली प्रवक्ता.कॉम दिनांक 02 फरवरी 2025

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ शाखा मुंगेली के समस्त पदाधिकारियों द्वारा बजट का स्वागत किया गया। “जिलाध्यक्ष अत्रि प्रताप सिंह” और पूरे सदस्यों द्वारा बजट को कर्मचारी हित का बताया गया। साथ ही उन सभी मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह वरदान स्वरूप नए वर्ष का आशीर्वाद बन के आया है।

आज दिनांक 01/02/2025 को छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पदाधिकारी बजट पर चर्चा में भाग लिए। साथ ही सभी ने संकल्प के साथ “राष्ट्रहित छात्रहित शिक्षकहित” संघ के मूल ध्येय वाक्य के साथ अपने कर्तव्य निर्वहन का संकल्प लिए। शिक्षक संघ अपने सभी साथियों से आग्रह करता है कि राष्ट्र निर्माण में एक शिक्षक की महती भूमिका होती है, हम शिक्षक ही राष्ट्र और समाज को जैसा स्वरूप देना चाहे दे सकते है। भारत का भविष्य गढ़ने का कार्य हम शिक्षक साथियों को दिया गया है जिसे पूरी तारतम्यता से निर्वाह करे।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ हमेशा अपने शिक्षक साथियों की समस्या हल के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। पुनः सभी पदाधिकारियों ने बजट पर हर्ष व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button