News

गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण के लिए निर्देश जारी किया 27 मई से होगी ओपन काउंसिलिंग

गरियाबंद प्रवक्ता.कॉम 25 मई 2025

Join WhatsApp

युक्ति युक्तकरण को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने 24 मई को एक निर्देश जारी करके अतिशेष शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण के लिए समय सारिणी का निर्धारण कर दिया है । जिला शिक्षा अधिकारी के गरियाबंद के निर्देश में उल्लेख है

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 2-24/2024/20-तीन, नवा रायपुर, दिनांक 28.04.2025 के अनुसार गरियाबन्द जिले के शासकीय शालाओं में विभिन्न संवर्ग के शिक्षको/कार्यालयीन कर्मचारियों का युक्तियुक्तकरण निर्धारित समय सारणी अनुसार किया जाना है।

जिला स्तरीय परीक्षण समिति के द्वारा यह ओपन कॉउसंलिंग दिनाँक 27.05.2025 से दिनाँक 02.06. 2025 के मध्य प्रतिदिन प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 4.00 बजे के मध्य समय सारणी के अनुरूप स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम उच्च. माध्य. विद्यालय गरियाबन्द में प्रस्तावित है।

अतः युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अतिशेष की श्रेणी में आने वाले समस्त संवर्ग के शिक्षक /कार्यालयीन कर्मचारी अपने नाम एवं रिक्त पदों का अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी/विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित सूची का विकासखंड शिक्षा कार्यालय के सूचना पटल पर कर सकते है।

उक्त अवधि में जो शिक्षक, लिपिक, भृत्य अनुपस्थित रहते है तो शासन के नियम निर्देशानुसार कॉउसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण की जावेगी। अतएव उक्त अवधि में अपना मुख्यालय ना छोड़े तथा अपना सतत् संपर्क विकासखंड शिक्षा कार्यालय से बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

28 मई मंत्रालय घेराव के ठीक एक दिन पहले ही काउंसिलिंग – जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रदेश के शिक्षक संगठनों के विरोध की चेतावनी को दरकिनार करते हुए काउंसिलिंग के लिए 27 मई की तारीख निर्धारित किया है जबकि प्रदेश के 23 शिक्षक संगठनों ने शासन को युक्ति युक्त करण पर रोक लगाने सहित 4 सूत्रीय मांगों पर निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था। जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद की जल्दबाजी की को शिक्षक सही नहीं मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button