पंडरिया प्रवक्ता . कॉम // प्राथमिक शाला डबरी के छात्रों ने किया शैक्षणिक भ्रमण………..
प्राथमिक शाला डबरी के छात्रों के बच्चों ने काननपेंडारी, खूंटाघाट, महामाया की नगरी रतनपुर का भ्रमण किया. बच्चों ने भौगोलिक, ऐतिहासिक, संस्कृतिक, प्राकृतिक महत्व को जाना.जहाँ काननपेंडारी में छात्रों ने विभिन्न जीव-जंतु को देखकर प्रसन्न हुए वही खुटाघाट की प्राकृतिक सुंदरता बच्चों का मोह लिया. इतिहास नगरी छतीसगढ़ की प्राचीन राजधानी रतनपुर में माँ महामाया का दर्शन किए. शाला के प्रधानपाठक श्री होरीलाल गबेल ने कहा बच्चों के स्वस्थ्य मनोरंजन के लिए पर्यटन में जाना आवश्यक है.बच्चे जिसको पुस्तक में पढ़ते हैं उसे प्रत्यक्ष देखना व जानना यह खुशी की बात है.श्री गबेल ने बच्चों को विभिन्न जीव-जंतु,पेड़-पौधे,बांध व प्राचीन ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के बारे में बताया.शैक्षणिक भ्रमण में शाला के शाला के 46 बच्चे व शाला के शिक्षक उपस्थित रहे.