कबीरधाम/ पंडरिया प्रवक्ता.कॉम 21 जनवरी 2026
इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय, पंडरिया में गौ विज्ञान परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 19 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में महाविद्यालय के इस परीक्षा में कुल 73 प्रतिभागी ने पंजीयन कराए थे, जिसमें 68 प्रतिभागी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अनुशासन एवं गंभीरता के साथ भाग लिया।

परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। परीक्षा केंद्र पर बैठक व्यवस्था, निगरानी, समय प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिससे विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
परीक्षा के नोडल अधिकारी के रूप में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) श्री चन्द्रहास सिंह राजपूत द्वारा संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया का कुशलतापूर्वक संचालन एवं निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखी।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मधुसूदन सिंह राजपूत ने परीक्षा के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गौ विज्ञान जैसे विषय विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, कृषि एवं पशुपालन के प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परीक्षा के दौरान जिला सहायक नोडल रघुनन्दन गुप्ता एवं खंड स्रोत समन्वयक राममुरारी यादव जी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस बीच बच्चों को परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व “श्री सुरभ्यै नमः” का मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। पंडरिया खंड में समूह A (कक्षा 6से 8) में 768 में से 741 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं समूह B (कक्षा 9 से 12) में 213 में से 202 एवं समूह C (कॉलेज स्तर) के 105 में से 98 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए इस 9प्रकार कवर्धा जिले के चारों विकास खंड में कुल पंजीयन 5888 जिसमें 5500 परीक्षार्थी गौविज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होकर आधुनिक समय में गाय में विज्ञान को समझने का उत्साह देखने को मिला।
आगामी 8 फ़रवरी को अपने विद्यालय से चयनित बच्चों का जिला स्तर पर परीक्षा होना है जो की गोसंगम के नाम से होगा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर वर्मा, परीक्षा प्रभारी निगेश्वरनाथ योगी, जिला संयोजक उत्तर वर्मा एवं सभी खंड नोडल, सहायक नोडल की सक्रियता से बहुत ही अच्छे से सम्पन्न हुआ।






