शिक्षा सचिव के निर्देशों की अवहेलना पी एम श्री स्कूल के शिक्षकों का युक्ति युक्तिकरण ,पंडरिया ब्लॉक में रिक्त पद होते हुए शिक्षकों को जाना पड़ेगा अन्य ब्लॉक में शिक्षक संगठनों ने जिला स्तरीय समिति को दिया आवेदन

रायपुर/कबीरधाम प्रवक्ता.कॉम 3जून 2025
कबीरधाम जिले में काउंसिलिंग की तैयारी चल रही है कल शिक्षकों को सुबह 9 बजे से युक्ति युक्तकरण के तहत रिक्त शिक्षक विहीन ,एकल शिक्षकीय , एवं अधिक दर्ज संख्या वाले स्कूलों में पदस्थापना के लिए बुलाया गया है ।युक्ति युक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों के चिन्हांकन के लिए शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के द्वारा जारी सर्कुलर के तहत पी एम श्री स्कूल के शिक्षकों का भी युक्ति युक्तकरण किया गया है जबकि इन स्कूलों के युक्ति युक्तकरण नहीं किए जाने का उल्लेख निर्देश में है जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में शिक्षक संगठनों से पूछे जाने पर कलेक्टर के मौखिक निर्देश होने की बात कही है । इसी तरह पंडरिया सहित कवर्धा में

शिक्षकों को कई विसंगतियो के चलते परेशान होना पड़ रहा है।ऐसा भी स्थिति देखा जा रहा है।जिस ब्लाक में 200 से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं उस ब्लाक के शिक्षकों को अन्य ब्लाक जाना पड़ रहा है।कबीरधाम जिला में जारी युक्तियुक्तकरण में इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा युक्तियुक्तकरण अन्तर्गत जिले के 194 सहायक शिक्षक का नाम युक्तियुक्तकरण के लिए प्रकाशित किया गया है।जिसके लिए रिक्त पद का प्रकाशन किया गया है।काउंसलिंग के लिए प्रकाशित रिक्त पद में अंतर होने के कारण ब्लाक के शिक्षकों को अन्य ब्लाक जाना पड़ेगा। पंडरिया ब्लाक में 78 शिक्षकों का नाम अतिशेष सूची में रखा गया है,जबकि ब्लाक के केवल 53 पद को काउंसलिंग हेतु दिखाया जा रहा है।अर्थात ब्लाक के केवल 52 पद ही भरे जाएंगे।शेष 26अतिशेष शिक्षकों को अन्य ब्लाक भेज दिया जाएगा।यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि सभी एकल शिक्षक स्कूल में भर्ती के बाद भी ब्लाक में 200 से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त होते हुए ब्लाक से 26 शिक्षकों को अन्य ब्लाक भेजा जा रहा है।ये कैसा युक्तियुक्तकरण है, जिसमें ब्लाक में पद के रिक्त रहते हुए अन्य जगह स्थानांतरित किया जा रहा है।इसी तरह कवर्धा ब्लाक में भी 46 अतिशेष शिक्षक का नाम प्रकाशित किया गया है जबकि केवल ब्लाक के 21 पद को काउंसलिंग में दिखाया जा रहा है।शेष शिक्षकों के लिए ब्लाक में पद नहीं दिखाये जाने से इन शिक्षकों को ब्लाक में रिक्त पद होने के बावजूद अन्य ब्लाक जाना पड़ेगा।इसी तरह मिडिल स्कूलों में भी सही रिक्त विद्यालयों का चयन नहीं किया गया है।250 दर्ज वाले मिडिल स्कूलों में शिक्षक नहीं भेजे जा रहे हैं।पंडरीपानी जैसे वनांचल के स्कूल जहां सिर्फ हिंदी व विज्ञान के दो शिक्षक हैं।जहां रिक्त नहीं दिखाया गया है।सभी ब्लाक में इसी प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
पीएम श्री स्कूल के लिए सर्कुलर में किए गए प्रावधान छत्तीसगढ़ में कही भी नहीं किया गया है शिक्षकों का युक्ति युक्तकरण

विषय के आधार पर अतिशेष का निर्धारण–युक्तियुक्तकरण में एक और बड़ी विसंगति सामने आ रही है, वह विषय के आधार पर अतिशेष का चिन्हांकन करना है।शासन द्वारा मिडिल स्कूल में विषय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।इस आधार पर विषय को आधार मानकर अतिशेष का निर्धारण करना विसंगति पूर्ण प्रक्रिया है।विषय को आधार न मानकर जूनियर को अतिशेष माना जाना चाहिए।किसी विद्यालय में अतिशेष शिक्षक नहीं है वहां एक ही विषय के शिक्षक पदस्थ हैं,वहीं जिन विद्यालयों में अतिशेष हैं वहां विषय को आधार बनाया जा रहा है।जो कि दोहरा मापदंड को दर्शाता है।
शिक्षक संघ ने समायोजन की मांग की– विभन्न शिक्षक संघों ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी व उपमुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर ब्लाक के शिक्षकों को ब्लाक में समायोजित करने की मांग की है।ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के सभी ब्लाक में जितने अतिशेष शिक्षक हैं,उसी अनुपात में सभी ब्लाक में रिक्त पद दिखाए जाये जिससे सभी ब्लाक के शिक्षकों को ब्लाक में ही जगह मिल सकेगा।किसी भी ब्लाक के शिक्षकों को अन्य ब्लाक जाना नहीं पड़ेगा।इस दौरान दीपक ठाकुर,अर्जुन चन्द्रवंशी,मोहन राजपूत,शत्रुहन डड़सेना,रामशरण चन्द्रवंशी, शिवेंद्र चन्द्रवंशी,सुरेश ठाकुर,राजेश तिवारी,प्रफुल्ल बिसेन,शंकर चन्द्रवंशी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।