दिनेश कश्यप और केदार कश्यप की माता का निधन : नेतागण सहित क्षेत्र की जनता ने अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि
केदार कश्यप की परिवार की बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में है आत्मीय छवि , जनता सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि , मंत्री ने एक्स पर निधन की जानकारी की साझा
रायपुर प्रवक्ता .कॉम 21 दिसम्बर 2025
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप और पूर्व सांसद व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री दिनेश कश्यप की माताजी श्रीमती मनकी देवी कश्यप के निधन से बस्तर अंचल सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर फैल गई है।
निधन की सूचना मिलते ही उनके गृहग्राम फरसागुड़ा में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में आम नागरिक और स्थानीय जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे।

शोक सन्देश पाकर शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, विधायक श्री किरण सिंह देव और विधायक श्री चैतराम अटामी फरसागुड़ा पहुंचे। उन्होंने दिवंगत श्रीमती मनकी देवी कश्यप के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इसके अलावा अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रूपसिंह मंडावी, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना, श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री विकास मरकाम सहित अनेक वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और कश्यप परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
केदार कश्यप ने एक्स पर पोस्ट कर सूचना साझा किया –
इस आशय की सूचना छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर क्षेत्र वासियों ,शुभचिंतकों के लिए जानकारी को साझा भी किया है। केदार कश्यप के परिवार की पूरे बस्तर सहित छत्तीसगढ़ में सम्मान एवं आत्मीयता है। लिहाजा सभी के लिए सूचना जरूरी थी । स्व. बलिराम अपने आप में एक बड़ी शख्सियत थी। पूज्य माता जी को प्रवक्ता.कॉम भी अपनी और पाठकों की ओर से श्रद्धांजलि प्रदान करता है।






