जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षकों के पदांकन के लिए काउंसिलिंग की तारीख किए तय
प्रवक्ता.कॉम दिनांक 13.12.24,रायपुर
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने सहायक शिक्षक एल. बी . से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के बाद पदांकन के लिए के काउंसिलिंग के तारीख तय कर दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र क्रमांक स्थापना/ 0 3/प्रधान पाठक/ पदों./ काउंसलिंग –पदों./ 2024 /14453 रायपुर दिनांक 12. 12..2024 के अनुसार समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसीवां, अभनपुर आरंग ,तिल्दा एवं सर्व संबंधित प्राचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि सहायक शिक्षक एल . बी.से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के पश्चात् पदांकन के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर रायपुर में दिनांक 16-12-2024 सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से काउंसलिंग प्रारंभ होगी जिसमें सरल क्रमांक 1 से लेकर 101 तक एवं दिनांक 17. 12 . 24 दिन मंगलवार को सरल क्रमांक 102 से 220 तक सहायक शिक्षक उपस्थित होकर काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर का पत्र क्रमांक 2 – 96 /2022 -2 नया रायपुर दिनांक 29 3 2023 के निर्देश का उल्लेख किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठकों के प्रदांकन हेतु समिति की आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय एवं संदर्भित पत्र के बिंदु क्रमांक 06 के अनुसार यथा संभव महिला दिव्यांग गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों को आवागमन की दृष्टि से सुविधा वाले स्थान में पत्र तथा के आधार पर प्रदांकन में प्राथमिकता के आधार पर प्रदांकन किया जावे के निर्देश का भी लेख किया है।
उपरोक्त काउंसलिंग में क्रम का निर्धारण भी किया गया है जिसके अनुसार..
(1,) प्रथम क्रम में दिव्यांग / गंभीर बीमारी पब्लिक महिला को रखा गया है।
(2)द्वितीय क्रम में दिव्यांग गंभीर ,/बीमारी पुरुष को रखा गया है। (3,)क्रम में वरिष्ठता के आधार पर शेष महिला को रखा गया है।
(4,) क्रम मे वरिष्ठता के आधार पर शेष पुरुष को रखा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी उपरोक्त समय सारणी के अनुसार सहायक शिक्षकों को काउंसलिंग में भाग लेकर ,पदांकन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
ज्ञात होकि रायपुर जिले में लंबे समय के बाद सहायक शिक्षकों के प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं।