जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने 3 दिन के भीतर पाठयपुस्तकों के स्कैनिंग खत्म करने का दिया निर्देश
प्रवक्ता कॉम ने कल ही रायपुर जिले के स्कूलों में नहीं पहुंचे पाठयपुस्तक सरकारी शिक्षा व्यवस्था से पालकों का उठ रहा है भरोसा शीर्षक से इस मुद्दे को उठाया था, बच्चों को जल्द मिलेगी पुस्तक यह अच्छी पहल है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 5जुलाई 2025
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के स्कूलों में तीन दिन के भीतर पाठयपुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में प्रवक्ता .कॉम में कल लगी खबर के बाद जारी किया है।
कल रायपुर जिले के सरकारी स्कूलों में पाठ्य पुस्तकों के नहीं पहुंचने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी। विजय खंडेलवाल के द्वारा जारी दिनांक4 जुलाई 2025 के आदेश के क्रमांक / 65 / समग्र शिक्षा / निःशुल्क पा.पु. /2025-26रायपुर, दिनांक 04-07-9025समस्त प्राचार्य / प्रधान पाठक, शासकीय / अनुदान प्राप्त/अशासकीय / मदरसा शाला जिला – रायपुर (छ.ग.) को जारी आदेश के अनुसार

शासन से प्रदायित निःशुल्क पाठ्य पुस्तक की स्केनिंग के संबंध में
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि वर्ष 2025-26 हेतु शासन द्वारा शासकीय/अनुदान प्राप्त/अशासकीय / मदरसा शालाओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक प्रदाय की जा रही है। प्राप्त समस्त पुस्तकों की स्केनिंग करना अनिवार्य है। बिना स्केनिंग किये किताबों को वितरित न करें। किसी भी परिस्थिति में पुस्तकें शाला से बाहर न जाये, इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रमुख की होगी। अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके अतिरिक्त अशासकीय शालाओ को दी जा रही पुस्तकों के स्केनिंग की जिम्मेदारी नोडल प्राचार्य की होगी। नोडल प्राचार्य अशासकीय शालाओं से स्केनिंग की जानकारी लेवें।
नोटः- समस्त शाला पुस्तकों की शत् प्रतिशत स्केनिंग 3 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से करें।
इस तरह सख्त टीप लिखते हुए निर्देश जारी किया गया है।