
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 31 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष में इस बार राज्योत्सव को बहुत खास बनाने में शासन के सभी विभाग जोर शोर से लगे हुए हैं ।
इस बार देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का भी आगमन होगा । राज्योत्सव का यह अवसर किसी बहुत बड़े मेगा इवेंट की तरह से आयोजित होने वाला है ।
सभी विभाग प्रमुख ने अलग अलग तरह की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए विभाग से अधिकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया है। लेकिन धरसीवां विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी के संबंध में जो आदेश जारी किया गया है वह अस्पष्ट है जिससे शिक्षक यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उनकी ड्यूटी राज्योत्सव में किस तरह की व्यवस्थाओं के संचालन के लिए लगाई गई है।
 बी ई ओ द्वारा 26 पेज का जो आदेश दिनांक 28.10.2025 को जारी किया गया है उसमें 1059 शिक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर हैं । आदेश में केवल यह लिखा गया है कि राज्योत्सव हेतु ड्यूटी आदेश है। इस बार राज्योत्सव छत्तीसगढ़ अपने 25वें रजत जयंती वर्ष में राज्योत्सव को धूम-धाम तरीके से मनाने की तैयारी कर रहा है. इस बार का राज्योत्सव पांच दिन का होगा. हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.यह ड्यूटी कितने दिनों के लिए होगी यह भी नहीं लिखा गया है।


समग्र शिक्षा से भी निकले आदेश
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर छ.ग.
पत्र.क्र./ विद्या / राज्योत्सव/2025-26/173/2
// आदेश //
रायपुर, दिनांक 29/10 2025
शासन द्वारा राज्योत्सव 2025 का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर अटल नगर नया रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाया जाना है। दिनांक 30/10/2025 को विभागीय स्टॉल का अवलोकन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया जाना है। विभिन्न घटकों से संबंधित स्टॉल के प्रभारी निम्नानुसार नियुक्त किया जाता है।
स्टॉल का नोडल अधिकारी का नाम

प्रधान मंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा 
राज्योत्सव कार्यक्रम की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी सुबह 7.30 बजे दिल्ली से रवाना होंगे। दिल्ली से वे सुबह 9.10 बजे रायपुर पहुंचेगे।

एयरपोर्ट से ही पीएम नवा रायपुर स्थित सत्य सांई हॉस्पिटल पहुंचेंगे और वहां पर बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 10 बजे ब्रह्माकुमारी बहनों के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।

 

शांति शिखर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित ट्राइबल म्यूजियम का देखेंगे। यहां राज्य की जनजातीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। इसी दिन वे विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।
 
				



