छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने जा रहा है महंगाई भत्ता
सरकार के द्वारा हाल ही में काफी लंबे संघर्ष के बाद 4% महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने भी उसी दिन 3% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था। जिससे राज्य के कर्मचारी केंद्र के समान महंगाई भत्ते की बराबरी महज 2 घंटे ही कर सके। छत्तीसगढ़ में फिर से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के संबंध में विभिन्न कर्मचारी अपनी-अपनी योजना बना रहे हैं ।संयुक्त कर्मचारी मोर्चा, फेडरेशन एवं अन्य संगठन आगामी रणनीति पर मंथन कर रहे हैं।


अब छत्तीसगढ़ मे छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर वृद्धि करने जा रही है, जिसके लिए दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को अतिरिक्त मुख्य अभियंता छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा कंपनी की आय व्यय की जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यपालक निदेशक वित्त सहित महाप्रबंधक , पावर जनरेशन कंपनी को पत्र लिखकर कंपनी की आर्थिक स्थिति से अवगत कराने को कहा गया है।जिससे महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि एवं मकान किराया में दो प्रतिशत वृद्धि के फल रूप कंपनी पर कोई आर्थिक दबाव ना आए।
इस पत्र से जाहिर होता है की छत्तीसगढ़ में सबसे पहले फिर विद्युत विभाग के कर्मचारी का महंगाई भत्ता केंद्र के समान होने वाला है हो सकता है दिवाली के पहले इस पर निर्णय हो जाए।