छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ, 10 नवंबर को होगा मतदान
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में प्रत्येक 3 वर्ष के बाद विधिवत तरीके से निर्वाचन की प्रक्रिया की जाती है , इसी के तहत महासभा के गठन के पश्चात प्रांतीय परिषद की सूची विभिन्न जिलों से प्राप्त की गई । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांतीय परिषद में विकासखंड एवं जिला स्तर पर सदस्यों की सूची तैयार करके प्रांत को भेजी जाती है, हर जिले से 100 सदस्य होने पर एक प्रांतीय परिषद का सदस्य का चयन किया जाता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में 255 प्रांतीय परिषद के सदस्य है अर्थात इस समय छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में25500 सदस्य की संख्या है.. जिन शिक्षकों ने बाद में सदस्यता ली है उनकी सूची अभी जारी नहीं की गई है क्योंकि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संविधान के अनुसार 180 दिन पूर्व की ।सदस्यता निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए चाहिए
नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया इस प्रकार से होगी। 14 अक्टूबर से 19 तक नामांकन दाखिल करने का समय, क 21अक्टूबर स्क्रुटनी एवं अभ्यर्थियों के नाम का प्रारंभिक प्रकाशन ,22अक्टूबर तक दावा आपत्ति, नाम वापसी 23से 24 अक्टूबर तक 25अक्टुबर को अभ्यर्थियों की सूची का अंतिम प्रकाशन एवं 10नवंबर को मतदान होगा।
मतदान के अलावा सभी कार्य प्रांतीय कार्यालय छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ पेंशन बाडा में होगा। मतदान मां चंडी मंदिर परिसर घुँचा पाली बागबाहरा जिला महासमुंद में होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए सुधीर गौतम ..
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांत अध्यक्ष सुधीर गौतम जी को इस निर्वाचन प्रक्रिया के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है, वाय के दिल्लीवार एवं डॉ रविंद्र सिंह चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के वर्तमान प्रांताध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह जी पिछले चुनाव में निर्वाचित हुए थे ।