डीए एवं महंगाई राहत के लंबित एरियर भुगतान हेतु आंदोलन की योजना तय करने इंद्रावती भवन में होगी कर्मचारियों संगठनों की बैठक

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 10 सितंबर 2025
डी.ए. ऐरियर्स एवं मंहगाई राहत के ऐरियर्स की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न कर्मचारी संगठन आज इंद्रावती भवन में एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं।
जिसमें सरकार से लंबित विभिन्न देयकों के भुगतान कराने के लिए योजना बनाई जाएगी।

सरकार उठा रही है कर्मचारियों के अलग अलग धड़ों में बिखरे होने का फायदा–
प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष करण सिंह अटेरिया ने बैठक की संबंध में सभी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों को पत्र जारी किया है । उन्होंने स्वीकार किया है कि इस समय सरकार कर्मचारी संगठनों में अलगाव और अलग अलग गुट / समूह में बिखरे होने का ही फायदा उठा रही है । जिसका नुकसान प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को हो रहा है । इस बात की चिंता करने की आवश्यकता है।
पत्र में क्या अपील ही गई है ?

साथियों हम अधिकारी कर्मचारियों के संगठनों में आपसी मतभेद होने के कारण पूर्ववर्ती सरकारो एवं वर्तमान सरकार द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों को समय पर मंहगाई भत्ता एवं पेंशनरों को मंहगाई राहत नहीं देने के कारण डी.ए. ऐरियर्स एवं मंहगाई राहत ऐरियर्स की राशि का आर्थिक खमियाजा हमारे सभी अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनर साथियों को उठाना पड़ रहा है। हम सब संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपनी अहंकार (इगो) वाली मानसिकता को छोड़कर एक साथ बैठकर डी.ए. एरियर्स एवं मंहगाई राहत ऐरियर्स जैसे कॉमन मुद्दे पर विचार करने हेतु दिनांक 10.09.2025 बुधवार (समय 1:00 बजे से 3:00 बजे तक) को इन्द्रावती भवन नया रायपुर के सभागार कक्ष में बैठक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व में भी प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत जैसी एक सूत्रीय मांग को लेकर 26.06.2025 को बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष कार्यालय (संचालनालयीन कर्मचारी संघ) के अध्यक्ष, संयुक्त मोर्चा के संयोजक के साथ साथ 25 संगठनों के अध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे, राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष सह फेडरेशन के संयोजक संभवतः राज्य के बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हुए थे, इस कारण फिर से एक बार पुनः अपील जारी करते हुए सभी संगठनों को एकजूट करने का प्रयासअतः शासकीय राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष, सह फेडरेशन के संयोजक एवं फेडरेशन से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारी, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के संयोजक एवं महासंघ से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारी, शिक्षक फेडरेशन के संयोजक एवं शिक्षक फेडरेशन से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक एवं सभी प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, छ.ग. राज्य पेंशनर फेडरेशन के संयोजक एवं सभी पेंशनर संघों के प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण, अनियमित कर्मचारी ऐसोसिएशन के फेडरेशन के संयोजक एवं सभी प्रांतीय अध्यक्षगण, समस्त वाहन चालक संघों के प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण तथा निगम मंडल बोर्ड/आयोग के प्रांतीय अध्यक्ष/पदाधिकारीगण से अनुरोध है कि अधिकारी कर्मचारियों के डी.ए. ऐरियर्स एवं मंहगाई राहत ऐरियर्स जैसे एक सूत्रीय महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करने हेतु 02 प्रतिनिधियों के साथ उपरोक्तानुसार तिथि एवं समय में उपस्थित होकर कर्मचारी एवं पेंशनर के हित में निर्णय लेने की बात कही गई है।
आंदोलन जरूरी ?
एड..

वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों ने मध्यप्रदेश की तरह से अपने सदस्यों को जो लाभ दिलाना था उससे बहुत पीछे हैं ।सरकार पर कर्मचारी संगठनों का प्रेसर बिल्कुल भी नहीं रह गया है । यह चिंतनीय है छत्तीसगढ़ में महंगाई भत्ते के एरियर देने की जो प्रथा सी चल पड़ी है उसे सही रास्ते पर लाना इस सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।