छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से मिलेगा 55 प्रतिशत
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया ,राज्य कर्मचारियों को करना होगा इंतजार

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 09 जून 2025
छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों को दिनांक 01.01.2025 मे पुनरीक्षित दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान किए जाने के संबंध में 2 जून को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को भारत मरकार, वित्त मंत्रालय (वय विभाग) के ज्ञापन क्रमांक 1/1(1)/2025-इं-11 (वी) दिनांक 02 अप्रैल, 2025 (प्रनिनिगि नंपन्न) द्वारा दिनांक 01 जनवरी, 2025 मे (53% में 55%) पुनरीक्षित दरों में महंगाई भन्ना स्वीकृत किया गया है। अखिल भारतीय सेवायें (मंहगाई भन्ना) नियम, 1972 के नियम-3 के तहत् ये पुनरीक्षिन दरें अखिल भारतीय मेवाओं के सदस्यों को लागू हो गई है। अतः राज्य शासन, राज्य में कार्यरत अखिल भारतीय मेवाओं के सदस्यों की दिनांक 01 जनवरी 2025 से निम्नलिखित उपवन्धों पर पुनरीक्षित दरों मे महंगाई भत्ता भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान करना है:-


(1) पुनरीक्षिन दरों में महंगाई भत्ते का नियमन भारत सरकार वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के ज्ञापन क्रमांक 1/1(1)/2025-ई-11 (बी) दिनांक 02 अप्रैल, 2025 में बताई गई नीनि में होगा।
(2) इन आदेशों के नन्हन् देय महंगाई भत्ते का भुगतान दिनांक 01.01.2025 में नकद दिया जावेगा।
(3) महंगाई भने की गणना बेनन मैट्रिक्स में निर्धाग्नि लेवल में आहन्ति वेतन के आधार पर की जावेगी। इसमें विशेप वेतन व्यक्तिगत वेनन शामिल नहीं है।