Breaking NewsTop Newsभारत
Trending

आधी भारतीय वायु सेना का पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों पर बड़ा एयर स्ट्राइक “ऑपरेशन सिंदूर” के नाम से किया गया ऑपरेशन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के शिविर तबाह पाकिस्तान में इमरजेंसी घोषित

भारतीय सेना ने x पर लिखा है कि .. justice is served jai hind ,भारतीय सेना ने 200 से अधिक आतंकी को मार गिराया गया है , चीन का एयर डिफेंस सिस्टम फेल हुआ, PM मोदी ने कहा था- कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी

प्रवक्ता.कॉम 7 मई 2025

Join WhatsApp

आधी रात भारत की पाकिस्तान में 09 जगहों पर एयर स्ट्राइक किया है ।इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम का नाम दिया गया है।

आधी रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में संचालित आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक करते हुए आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
पाकिस्तान में 09 से अधिक जगहों पर ताबड़तोड़ मिसाइल से हमले किए गए । मसूद अजहर के बहावलपुर ठिकाने पर भी अटैक किया गया है ।

भारतीय सेना ने एक्स पर ट्वीट कर इस ऑपरेशन की आधिकारिक पुष्टि कर दी है–


भारत सरकार की इस मिलिट्री एक्शन से पहलगाम आतंकी गोलीबारी में मारे गए मासूम परिवारों को थोड़ा सुकून मिला होगा।


आधी रात 1.30 के आस पास इस ऑपरेशन को ऑपरेट किया गया। इस स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद के 11 ठिकाने पर हमला किया गया है।भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के जरिए आतंक को यह संदेश दिया है कि आंख दिखाओगे तो घर घुसकर मारेंगे। इस ऑपरेशन ने 200 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।


पाकिस्तान के pok में आतंकियों के शिविर को भी टारगेट किया गया है।
इस ऑपरेशन में राफेल फाइटर जेट का इस्तेमाल किया है। इस ऑपरेशन में
भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को चुन चुन कर टारगेट किया गया है। आधी रात एक बजकर 40 मिनट में इस ऑपरेशन के संबंध में आधिकारिक बयान भी आ गया है। भारतीय सेना ने ने ट्वीट कर कहा है कि न्याय हुआ जय हिंद । इन धमाकों से पूरा पाकिस्तान दहला हुआ है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर जय हिंद लिखा है ।

इस ऑपरेशन के बाद सीमा ओर फायरिंग तेज हो गई है। पाकिस्तान के किसी भी अपोजिट एक्शन से निपटने के लिए भारत की सेनाएं अलर्ट है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने एक पाकिस्तानी एफ16 फाइटर जेट को मार गिराया है।





ऑपरेशन सिंदूर नाम विशेष नाम क्यों?

इस ऑपरेशन को आपरेशन सिंदूर नाम पहलगाम आतंकी गोलीबारी में मारे गए निर्दोष नागरिकों को बतौर श्रद्धांजलि के नाम पर दिया गया है ।

रक्षा मंत्रालय ने रात 1.44 am को प्रेस रिलीज जारी किया है

इस प्रेस रिलीज का हिन्दी अनुवाद इस प्रकार से है

रक्षा मंत्रालय

75

आज़ादी का अमृत महोत्सव

प्रेस विज्ञप्ति:

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला किया

पोस्ट किया गया: 07 मई 2025 1:44AM पीआईबी दिल्ली द्वारा

कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है।

हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र प्रकृति की रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है।

ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button