सासंद बृजमोहन अग्रवाल ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) के बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा किया

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 22 अप्रैल 2025
आज रायपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर जनता से जुड़े अनेक अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

पेयजल संकट के समाधान हेतु 15 दिन में तालाब निर्माण और जल संरक्षण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
मनरेगा में मजदूरी बकाया और काम बंद होने पर अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
पीएम आवास योजना के मकान 30 सितम्बर तक पूरे करने का लक्ष्य तय किया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत रायपुर को देश के टॉप 3 स्वच्छ शहरों में लाने का संकल्प लिया।
महिला सशक्तिकरण के लिए SHG और कौशल विकास केंद्रों पर विशेष जोर
यातायात सुधार, अतिक्रमण हटाना, खेलो इंडिया स्टेडियम, और PMश्री स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता में हैं।
हमारा दायित्व है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को ज़मीन पर पूरी प्रतिबद्धता से लागू करें और छत्तीसगढ़ को एक विकसित, सशक्त और संवेदनशील राज्य के रूप में स्थापित करें।
बैठक में उपस्थित गणमान्य
मंत्री टंक राम वर्मा , राजेश मूणत, पूरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा , महापौर श्रीमती मीनल चौबे , जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, कमिश्नर महादेव कावरे, कलेक्टर गौरव सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ विश्वरंजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।