Breaking NewsTop Newsमध्य प्रदेश

हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष निर्वाचित 20 जुलाई तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का हो सकता है चुनाव

भोपाल प्रवक्ता.कॉम 1 जुलाई 2025

Join WhatsApp

भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर नए अध्यक्ष की तलाश जारी है ।इसलिए देश भर में प्रदेश के केवल पर बीजेपी संगठन के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव किए जा रहे हैं। जेपी नड्डा के उतराधिकारी के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी अपनी पसंद और नए अध्यक्ष के लिए अपनी बात रख दी है।

मध्यप्रदेश में भी आज इसी प्रकिया के तहत
भाजपा अध्यक्ष पर हेमंत खंडेलवाल की ताजपोशी हो गई है , प्रदेश भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन दाखिल किया गया।वेटिंग की नौबत ही नहीं आई और बिना वोटिंग सर्वसम्मति से चुने गए हेमंत खडेलवाल।


5 मिनिट का दिया समय किसी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

2008 में हुए परिसीमव के बाद बैतूल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हो गई। इसके बाद पार्टी हाईकमान ने हेमंत खंडेलवाल को साल 2010 में बैतूल बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया।
बता दें कि साल 2013 में वह बीजेपी के टिकट से पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे। इस चुनाव के दौरान उन्होंने जीत हासिल की। कहा जाता है कि तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा जो भी जिम्मेदारियों उनको दी गई उन्होंने बखूबी निभाया। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हेमंत खंडेलवाल को हार का सामना करना पड़ा था। हार के बाद भी वह पार्टी और संगठन के साथ कदम से कदम मिलकर चलते रहे।
2023 में दूसरी बार पहुंच विधानसभा
इसके बाद साल 2023 में हुए विधान सभा चुनाव में हेमंत खंडेलवाल को दूसरी बार विधानसभा पहुंचे। कई राज्यों में हुए कई चुनावों में उनको पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारियां मिली, जिसको उन्होंने बखूबी निभाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button