छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों के अवकाश पर रोक आकस्मिक कारण होने पर ही मिलेगी छुट्टी

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 10 मई 2025
छत्तीसगढ़ में भी पाकिस्तान के साथ युद्ध के हालात के चलते गृह मंत्रालय के विभिन्न राज्यों के मुख्यसचिवों से आपात बैठक में दिए गए निर्देशों का असर दिखना शुरू हो गया है । एक एक कर सभी राज्यों में सुरक्षा बलों के अवकाश को निरस्त किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में भी पुलिस मुख्यालय ने पुलिस कर्मियों के अवकाश के संबंध में एक सर्कुलर जारी करके पुलिस कर्मचारियों के अवकाश को आकस्मिक स्थितियों को छोड़कर स्वीकृति नहीं करने को कहा है।

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ अटल नगर, नवा रायपुरकमांक- पुगु/डीजीपी / PA-88/2025 दिनांक- 9/5/2025 को जारी आदेश के अनुसारसमस्त इकाई प्रभारी, छत्तीसगढ़ को निर्देश में कहा गया है कि
वर्तमान परिस्थिति में अधिकारियों/कर्मचारियों को अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के संबंध में ।
वर्तमान परिस्थितियों में जहां अतिरिक्त एलर्ट जारी करने की आवश्यकता होती है, ऐसे में सभी पुलिस इकाई प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि इकाई के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अति आवश्यक परिस्थितियों में अवकाश एवं अनिवार्य शासकीय कार्यों के अतिरिक्त मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्रदाय नहीं किया जावे।
साथ ही सभी इकाई प्रमुख यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिये अधिकतम बल पूर्ण तैयारी के साथ इकाई स्तर पर उपलब्ध रखा जाये।