युक्ति युक्तकरण में बड़ी लापरवाही रायपुर में सूची ही सार्वजनिक नहीं हुई समन्वयक शिक्षकों को कॉल कर आदेश की व्यक्तिगत तामील करा रहे डीईओ गए हैं छुट्टी पर

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 3 जून 2025
छत्तीसगढ़ में इस समय शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण करण पर घमासान मचा हुआ है ।सरकार की तरफ से आए दिन युक्ति युक्तकरण को तर्क संगत बताया जा रहा है।
रायपुर में जिले में कल युक्ति युक्तकरण प्रकिया के तहत अतिशेष शिक्षकों को काउंसिलिंग के लिए दोबारा सूचना जारी किया गया है । जिसके तहत कल अतिशेष शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है ।
आदेश की व्यक्तिगत तामिली हो रही है …

संदर्भित पत्र के अनुकम में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग दिनांक 04.06.2025 को प्रातः 10:00 बजे से पंडित गिरिजा शंकर मिश्र शा.उ.मा.वि. ऑडिटोरियम रायपुरा, में आयोजित है, इस संबंध में शाला चयन हेतु आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने पर काउंसलिंग पश्चात् शेष बचे पदों पर पदस्थापना की जावेगी।

ये कैसी पारदर्शिता है साहब –
.शिक्षकों ने कहा है कि युक्ति युक्तकरण कीजिए लेकिन नियमों का पालन से परहेज क्यों ,आखिर सचिव स्कूल शिक्षा और संचालक लोक शिक्षण के निर्देश कहां गए । ये पूछना है शिक्षकों का जिला स्तरीय युक्ति युक्तकरण समिति से की अतिशेष शिक्षकों की सूची सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शित किए बिना ये कैसे पता चलेगा कि अतिशेष शिक्षकों का निर्धारण किस तरह से हुआ है । दर्ज संख्या और विषय सहित अन्य आधार कैसे जानेंगे , पारदर्शिता जा तो सूची सार्वजनिक करके दावा आपत्ति क्यों नहीं मंगाया जा रहा है।
न्यायालय जायेंगे शिक्षक – शिक्षकों के द्वारा रायपुर जिले की समूची प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है । जिन शिक्षकों को अतिशेष बताया गया है उन्हें दावा आपत्ति का समय भी नहीं दिया जा रहा है । यह विभाग की मनमानी है । दिशा निर्देश की खुली अवहेलना है ।