NewsBreaking NewsTop Newsछत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय नगरपालिका एवं पंचायत आम निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

दो चरणों में उप निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स को किया जाएगा प्रशिक्षित


छत्तीसगढ़ में नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन 2024 25 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने समस्त कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्वाचन हेतु मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक– एफ 16–106/ स्था./2024/एक/2811 रायपुर दिनांक 24.12.24 के अनुसार त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024–25 अंतर्गत राज्य के समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा–नगर पालिका) तथा निर्वाचन व्यय संपरीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ट्रेनिंग दिया जाएगा।
इसके प्रशिक्षण के कार्यक्रम का निर्धारण भी कर दिया गया है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का विवरण–


दिनांक 26.12.24 को अपराह्न 2.00 बजे से 06.00 बजे तक समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का विषय निर्वाचन संचालन एवं मतदान दल के कर्तव्य रहेगा।
इसी प्रकार दिनांक 27.12.24 को शुक्रवार प्रातः 11.00,बजे से 02.00 बजे तक समस्त उप जिला निर्वाचन अधिकारीयों एवं मास्टर ट्रेनर्स एवं निर्वाचन व्यय संपरीक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इनके प्रशिक्षण हेतु विषय निर्वाचन
व्यय एवं प्रस्तुतीकरण होगा।
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण हेतु अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
दिसंबर के अंत तक निर्वाचन आयोग , चुनाव तारीखों की कर सकती है घोषणा–
प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय इकाइयों का समय पूरा होने को है लिहाजा छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की तैयारियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि त्रिस्तरीय नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन की तारीखों का ऐलान 30 दिसंबर तक हो सकता है।

त्रिस्तरीय निर्वाचन फरवरी या अप्रैल के बाद होगा–
प्रदेश के निकाय चुनाव फरवरी में हो सकते हैं क्योंकि मार्च से स्कूल में परीक्षा का दौर प्रारंभ हो जाता है । शिक्षकों के द्वारा ही निर्वाचन और परीक्षा के कार्य कराए जाते हैं , मार्च से लेकर अप्रैल तक परीक्षा शेड्यूल चलेगा इसलिए अगर फरवरी तक ये चुनाव नहीं हुए तो त्रिस्तरीय निर्वाचन के कार्यकम को अप्रैल के बाद संपन्न कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button