प्रवक्ता.कॉम रायपुर 13.12.24 राजधानी रायपुर में प्रेस क्लब के के द्वारा मीडिया संस्थानों के सभी प्लेटफार्म से जुड़े पत्रकारों के लिए मीडिया नाइट क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता के मैच 14 एवं 15दिसंबर को द्रोणाचार्य स्कूल पवन विहार केनाल रोड में खेले जाएंगे।
अष्टिविनायक रियल्टीज प्रेजेंट मीडिया नाईट बॉक्स क्रिकेट लीग भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज पोर्टल, यूट्यूबर इत्यादि हेतु CA अमित चिमनानी जी के नेतृत्व में एवं रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी सहयोगी संस्थाओं द्वारा अष्टिविनायक रियल्टीज के सहयोग से इस प्रेजेंबॉक्स क्रिकेट लीग का शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मीडिया से 16 टीमें हिस्सा लेंगी, नॉकआउट टूर्नामेंट होगा, विजेता को 51 हज़ार, उपविजेता को 31 हज़ार का नगद पुरस्कार, साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन और बहुत सारे पुरस्कार और बहुत सारा इंटरटेनमेंट की व्यवस्था सहयोगी संस्थाएं एवं निवेदक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बढ़ते कदम ग्रीन आर्मी भारतीय सिंधु सभा पूज्य छ.ग. सिंधी पंचायत युवा विंग पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर पूज्य कंधकोट पंचायत के द्वारा किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट के प्रशंसकों की भारी भीड़ होगी।