रिटर्निग आफिसर से दुर्व्यवहार के चलते प्रधान पाठक निलंबित, स्कूल को मतदान केंद्र बनाए जाने से थीं नाराज
स्कूल को मतदान केंद्र बनाए जाने से नाराज प्रधान पाठिका ने वोटिंग नहीं होने देने के बात कहीं थी
प्रवक्ता. कॉम/ भाटापारा/दिनांक 24जनवरी 2025
स्कूल को मतदान केंद्र बनाए जाने से नाराज एक महिला प्रधान पाठक के द्वारा सहायक रिटर्निग अधिकारी से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है ।
भाटापारा जिले के स्कूल शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय को मतदान केंद्र के रूप ने अधिसूचित किए जाने से वहां पदस्थ प्रधान पाठक श्रीमति जसमीन राजसिंह प्रधान पाठक ने सहायक रिटर्निग आफिसर के कक्ष में घुसकर उन्हें उक्त विद्यालय के मतदान केंद्र में मतदान नहीं होने देने की बात कही और उनसे दुर्व्यवहार किया ।
शिक्षिका को किया गया निलंबित –

सहायक निर्वाचन अधिकारी के साथ हुए इस प्रकार के दुर्व्यवहार के चलते प्रधान पाठिका श्रीमति जसमीन राजसिंह को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में बाधा और प्रधान पाठिका के आचरण को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(2) क के उल्लंघन का दोषी मानने हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, उनको विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिमगा के कार्यालय में उपस्थित हेतु आदेशित किया है, जो कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय होगा।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार (मूलभूत नियम –53 ) के तहत जीवन निर्वाह भत्ते की प्रधानिकता होगी।