प्रवक्ता.कॉम दिनांक 13.12.24
कबीरधाम// जिले में कार्यरत पटवारियों की एक नेक पहल से वनांचल में रहने वाले सैकड़ों बच्चों को कड़कती ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े (स्वेटर) मिला है ये सब पटवारियों ने अपनी सामाजिक संस्था” आरंभ अ फर्स्ट स्टेप वेलफेयर ” की तरफ से वितरित किया है।
जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। एक तरफ जहां मानवीय संवेदनाओं के खत्म होने की खबरें आए दिन पढ़ने और सुनने में आते ही रहते हैं। इस तरह का पहल मन को सुकून देता है।
गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी संस्था आरम्भ – अ फर्स्ट स्टेप वेलफेयर सोसाइटी कबीरधाम ,के पटवारी सदस्यों के द्वारा । बोड़ला विकास खंड के सुदूर वनंचाल क्षेत्र जँहा मुख्यतः बैगा आदिवासी निवासी करते है, उस क्षेत्र के स्कूलो मे हमारी संस्था लगातार बच्चों को स्कूल आने एवं ड्राप आउट न होने के लिए प्रेरित किया है ।इसी उद्देश्य को लेकर उनकी संस्था बच्चों को पढ़ाई की बेसिक सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास रहता है। उनके संस्था के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला बदनापानी,आमानारा, गाड़ाघाट एवं माध्यमिक शाला आमानारा, लरबक्की के लगभग 240 बच्चों को ठण्ड से बचने के लिए स्कूली स्वेटर एवं सुगमता पूर्वक स्कूल आने -जाने के लिए जूता और मोज़ा का वितरण किया गया। बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में उनका प्रयास बहुत सहयोगी हो सकता है।
संस्था के इस कार्य में पटवारी सदस्य पालेश्वर सिंह, शैलेन्द्र, पंकज,गणेश,मुकेश, पोषण, दिलमोहन, मनोज धुर्वे, निर्मल, अजय, मनोज बंधेकर सहित स्कूल के प्रधान पाठक एवं शिक्षकों का एवं विशेष सहयोग रहा।
राहो मे पुष्प बिछा ना पाए तो क्या हुआ,
बच्चों के पैरो मे जूते तो पहना सकते है,।।