बांग्लादेश के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान आया, हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो ,चिन्मय दास को जेल से अविलंब रिहा किया जाए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने हालात पर चिंता व्यक्त किया
प्रवक्ता. Com// बांग्लादेश के ताजा हालात से दुनिया वाकिफ है। वहां किस तरह से तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोग हमला कर रहे हैं ।आगजनी कर रहे हैं, हत्याएं कर रहे हैं यह पूरी दुनिया देख रही है ,लेकिन बावजूद इसके कोई मुंह खोलने को राजी नहीं है।इस पूरे घटनाक्रम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सर कार्यवाह दत्तात्रेय होस बोले ने कहा है कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश हिंदुओं के उत्पीड़न रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लिए आवाज उठाने वाले इस्कॉन मंदिर से जुड़े स्वामी चिन्मय कृष्णदास की गिरफ्तारी की गई है जो कि शान्ति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे । संघ ने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रसंग में चिंता व्यक्त की है। ताजा हालात पर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस्कॉन के स्वामी चिन्मयानंद के गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा है कि बांग्लादेश की सरकार उनको तत्काल रिहा करें और हिंदुओं पर किए जा रहे हैं, हमले तुरंत रोके जाएं । बांग्लादेश बांग्लादेश की तरफ अभी तक इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है बांग्लादेश में जो हो रहा है उसके विरोध के लिए देश में हिंदू संगठन देश व्यापी प्रदर्शन की योजना कर रहे हैं। बांग्लादेश के हालात पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने वहां की कार्यवाह सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनुस से बात करके हिंसा रोकने को कहा है ।