रिटर्निंग अधिकारियों ने मतदान दल के भोजन व अन्य आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
रायपुर/ कबीरधाम प्रवक्ता कॉम दिनांक 17फरवरी 2025
प्रदेश में प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन में वोटिंग सम्पन्न हो चुकी है। पंचायत चुनाव में मतदान दलों को गांवों में निर्वाचन के दौरान भोजन इत्यादि की समस्याओं को देखते हुए
रिटर्निंग अधिकारीयों ने अपने अपने अधिकार क्षेत्र अंतर्गत होने वाले मतदान केंद्र में ड्यूटी पर तैनात मतदान दल और सुरक्षा दल भोजन व्यवस्था हेतु निर्देश जारी किया है।
रिटर्निंग ऑफिसर तिल्दा ने पत्र जारी किया –

कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत तिल्दा नेवरा का पत्र क्रमांक 99/पंचा.आ. नि./जन. पं./2024–25 दिनांक 31.1.25 के अनुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा नेवरा ने दिनांक 13.2.2025 को सर्व प्राचार्य सर्व प्रधान पाठक सर्व संकुल समन्वयक , सर्व मध्यान भोजन संचालन करने वाले स्व सहायता समूह विकासखंड तिल्दा नेवरा को निर्देशित करते हुए लिखा है कि त्रिस्तरीय पंचायत हम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम एवं ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है जिनमें मतदान दल 19. 2. 2025 को प्रातः 10:00 बजे से पहुंचना आरंभ कर देंगे, तथा 20. 2. 2025 को मतदान किया जाएगा।
अतः प्रत्येक मतदान केंद्र में पर्याप्त मात्रा में कुर्सी टेबल, लाइट ,शौचालय,पेयजल इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही मध्यान्ह भोजन केंद्र के रसोईया उक्त दिवसों में मतदान दल यह तो भोजन बनाने के लिए शाला में उपस्थित रहेंगे।
पंडरिया रिटर्निग अधिकारी ने भी जारी किया निर्देश·

इसी तरह का निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर पंडरिया ने जारी किया है
इस निर्देश के अनुसार सर्व पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक जनपद पंचायत पंडरिया को जारी निर्देश में मतदान दल के भोजन एवं मतदान कार्य हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का लेख किया गया है।
द्वितीय चरण के मतदान के लिए रायपुर एवं ब्लॉक मुख्यालय से तिल्दा , धरसीवां तक बस सुविधा की मांग
रायपुर जिले में अभी पंचायत चुनाव का द्वितीय चरण 20.2.25 को होना है ,जिसके लिए रायपुर ,आरंग ,तिल्दा ,अभनपुर के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग किया है कि मतदान दलों को ड्यूटी के लिए सामग्री वितरण स्थल तक लाने एवं ले जाने हेतु विकासखंड एवं जिला मुख्यालय से बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जिससे समय पूर्व सभी मतदान दल समय पर सामग्री प्राप्त करने के लिए उपस्थित हो सकें।