रायपुर दिनांक 10.12.24 प्रवक्ता.कॉम
समग्र शिक्षा के संचालक ने राज्य के प्राथमिक उच्च प्राथमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के पुस्तकालय को समृद्ध करने के लिए पुस्तकों के क्रय किए जाने हेतु भारत सरकार की शासकीय संस्थाओं से प्राप्त पुस्तकों की सूची/नमूना प्रतियों का परीक्षण एवं शालाओं हेतु उपयोगी पुस्तकों के समीक्षा के लिए पुस्तक समीक्षा समिति का गठन किया है यह शिक्षा उपयोगी पुस्तकों को चयन कर उनकी समीक्षा करेंगे जिनकी आपूर्ति राज्य के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए किया जाएगा।
इस हेतु 21 शिक्षकों को समिति का सदस्य बनाया गया है, जो कि अपने विवेक एवं योग्यता के अनुसार उपयुक्त पुस्तक का चयन करेंगे।
यह सदस्य पुस्तकों के परीक्षण के लिए दिनांक 11 12.2024 से 20 12.2024 तक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वितीय तल पेंशन बाडा रायपुर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
ज्ञात हो राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राज्य की शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम निर्माण, पुस्तक लेखन एवं समय समय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन भी करती है।
केंद्र सरकार की योजना के तहत पुस्तकों की खरीदी के लिए यह समिति उच्च गुणवत्ता के पुस्तकों का चयन करेगी।