Breaking NewsEducationNewsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़
Trending

सोना साहू क्रमोन्नति प्रकरण की आड़ लेकर शिक्षक नेताओं ने वसूले 20 लाख समिति बनाकर क्रमोन्नति दिलाने का दिखाया लालच

शिक्षक नेता जाकेश साहू ने नामजद शिकायत कर वसूलीबाजों पर कानूनी/विभागीय/वैधानिक कार्रवाई की मांग की …


.

Join WhatsApp

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 28 मार्च 2025
क्रमोन्नति वेतनमान दिलाने के नाम पर समिति बनाकर ऑनलाइन चंदा लेने का मामला अब विवादों से घिरता नजर आ रहा है। उक्त मामले में छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच एवं शिक्षक एलबी संवर्ग छग के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य सरकार के मुखिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री माननीय विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय अरुण साव, राज्य के गृह सचिव एवं अन्य विभागों में शिकायत देकर रूपए की उगाही करने वाले शासकीय सेवको, शिक्षक एलबी संवर्ग के शेषनाथ पांडे, बसंत कौशिक, कौशल अवस्थी, रविंद्र राठौर एवं अन्य की शिकायत की है।
यह बात उल्लेखनीय है कि सोना साहू मामले में हाईकोर्ट से जीत होने के बाद प्रदेश के कुछ शिक्षको द्वारा एक समिति बनाकर, जॉइंट खाता खुलवाकर, खाता नंबर एवं बारकोड को प्रदेश के विभिन्न शिक्षक एलबी संवर्ग के व्हाट्सएप ग्रुप में भेज कर, मोटी रकम सहयोग के नाम पर वसूली कर लिए है।


साथ ही प्रदेश के सैकड़ो हजारों शिक्षकों ने समिति के उक्त बातों में विश्वास कर क्रमोन्नति वेतन मिलने की आस लगाते हुए संबंधित समिति में खूब पैसा डालना शुरू किए और लगभग 20 लाख रुपए समिति द्वारा उक्त खाते में इकट्ठा कर लिया गया है। अनेक लोग ऑफलाइन चंदा इकट्ठा कर रहे है।
प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने कहा है कि अभी क्रमोन्नति के मामले में इस प्रकार का समिति बनाकर प्रदेश के कुछ लोक सेवकों द्वारा शासन के बिना किसी अनुमति एवं परमिशन के आम शिक्षकों से चंदे की राशि एकत्रित करना कानूनन अपराध है। उक्त शिक्षकों द्वारा खुलेआम चंदा वसूली की जा रही है। जॉइंट बैंक खाता तैयार किया गया है।
जाकेश साहू ने इस अवैध वसूली अभियान पर ये सवाल उठाया है कि….
👉🏻 क्या इस प्रकार से अवैध चंदा उगाही की अनुमति उक्त लोगों के द्वारा राज्य सरकार से ली गई है…????
👉🏻 इनके द्वारा गैरकानूनी ढंग से चंदा लेने की जानकारी क्या शासन प्रशासन को है….????
👉🏻 क्या कोई लोक सेवक क्रमोन्नति और कोर्ट जाने के नाम पर प्रदेश के आम शिक्षकों से इस प्रकार खुले आम अवैध राशि वसूली कर सकता है….?????
जाकेश साहू ने आगे बयान में कहा कि प्रदेश के आम, भोले भाले, सीधे साधे, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, लोकसेवकों एवं गरीब शिक्षकों से इस प्रकार से क्रमोन्नति और कोर्ट के नाम पर लूटपाट बंद होनी चाहिए। अभी सोना साहू का मामला कोर्ट से पूरी तरह क्लियर भी नहीं हुआ है, उन्हें 23 अप्रैल को राशि भुगतान के लिए हाईकोर्ट ने संबंधित विभागीय को आदेश दिया है।
जब सोना साहू को उक्त मामले में रुपए का भुगतान हो जाएगा तभी इस मुद्दे पर कुछ कहा जा सकता है परंतु सोना साहू के आड़ में इस प्रकार से समिति बनाकर अवैध एवं गैरकानूनी ढंग से रुपए वसूलने के कार्य को शिक्षक व कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने असंवैधानिक एवं गैरकानूनी बताते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि संबंधित पूरे मामले की पूर्णतः सूक्ष्मता एवं गहनता से जांच कर अवैध वसूली के दोषी लोकसेवकों एवं शिक्षकों पर कठोर कानूनी एवं वैधानिक तथा विभागीय कार्रवाई की जाए।

अलग अलग वाट्सअप ग्रुप बनाया गया

सोना साहू क्रमोन्नति प्रकरण की आड़ में शिक्षक नेता वाट्सअप ग्रुप बनाकर कर चला रहे हैं चंदे का धंधा
सोना साहू की तरह क्रमोन्नति में लाखों रुपए के फायदे का झांसा देकर प्रदेश भर में शिक्षक संगठनों के कुछ नेताओं ने इसे आपदा में अवसर की तरह बना लिया है।
क्रमोन्नति के नाम पर बनाए गए वाट्सअप ग्रुप पंचायत+शिक्षा क्रमोन्नति ग्रुप 1,2,3 बनाया गया है ।इसी तरह क्रमोन्नति और भी ग्रुप बने हैं जहां पर लोग कम पैसे में केस लगवाने और क्रमोन्नति दिलाने का एक तरह से ठेका ले रहे हैं। वकीलों के फीस की बोली लग रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button