Top Newsछत्तीसगढ़

राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह का निर्वाचन संपन्न ठाकुर बजरंग सिंह बैस अध्यक्ष निर्वाचित हुए


भिलाई /दुर्ग/ प्रवक्ता.कॉम 15 अप्रैल 2025

Join WhatsApp

राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 का त्रि वर्षीय निर्वाचन दिनांक 13.4.25 को भिलाई /दुर्ग में संपन्न हुआ जिसमें बजरंग पैनल और होरी पैनल के बीच सामाजिक सद्भाव पूर्ण माहौल में निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हुई।
समाज के अधिकृत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया ।
इस निर्वाचन में बजरंग पैनल से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बजरंग सिंह बैस की जीत हुई ।
बजरंग पैनल ( गुलाब छाप ) से

अध्यक्ष बजरंग सिंह बैस जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष पंकज भुवाल
कोषाध्यक्ष नीरज सिंह
सहसचिव सत्येंद्र सिंह
उपसचिव घनश्याम सिंह
संगठन सचिव श्री अजय सिंह
प्रचार सचिव डॉ जितेंद्र सिंह
युवा अध्यक्ष अनुराग सिंह
युवा सचिव महेंद्र सिंह निर्वाचित हुए।
होरी पैनल ( ताला चाबी छाप )
महासचिव के लिए अशोक सिंह ,
महिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह एवं
महिला सचिव श्रीमती मधुबाला सिंह की जीत हुई।

इस सामाजिक निर्वाचन में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी इकाइयों से आए हुए सामाजिक मतदाताओं ने भाग लिया । सभी जीते हुए पदाधिकारियों ने समाज के हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताते हुए ,कर्तव्य पालन की शपथ ली ।


प्रचार सचिव जितेंद्र सिंह ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है–
निर्वाचित होने के बाद समाज के प्रचार सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर ने समस्त मतदाताओं एवं शुभचिंतकों का आभार मानते हुए , सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राजपूत क्षत्रिय महासभा के त्रिवर्षीय निर्वाचन में मुझे प्रचार सचिव के पद पर अपना वोट देकर 144 मतों के अंतर से विजई दिलाने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर आशीर्वाद प्रदान किया है उन सभी सम्माननीय सक्रिय सदस्यों को हृदय से धन्यवाद, आभार। मैं प्रचार सचिव का पद जिसमें महासभा की सभी गतिविधियों की जानकारी आप सभी को समय-समय पर व्हाट्सएप के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से मेरे द्वारा दिया जाएगा एवं महासभा अध्यक्ष द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उस कार्य को मैं तन मन एवं धन से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक वहन करूंगा। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button