NewsBreaking NewsCm news chhattisgarhTop Newsछत्तीसगढ़

बोड़ला में आयोजित विशाल हिंदू संगम का समापन आज मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत चालक प्रांत प्रचारक होंगे शामिल

कबीरधाम / बोडला/ प्रवक्ता .कॉम दिनांक 29 जनवरी 2025

Join WhatsApp

माघ मौनी अमावस्या के अवसर पर बोडला बांधाटोला हिन्दू संगम मेला स्थल में 06 दिवसीय हिंदू संगम मेला का विशाल आयोजन शुक्रवार को 05 हजार महिलाओं की विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ था ।

समापन के अवसर पर उपस्थित होने वाले अतिथि

आज हिंदू संगम के इस विशाल आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघ चालक टोप लाल वर्मा जी अध्यक्षता करेंगे ,मुख्य वक्ता के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक अभय राम जी एवं लक्ष्मण राज सिंह मरकाम सचिव मुख्य मंत्री होंगे , दानेश्वर सिंह परिहार जिला संघ चालक विशिष्ट अतिथि होंगे । अन्य सम्मानित विशेष अतिथि विजय शर्मा उपमुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन , सासंद संतोष पाण्डेय ,विधायक भावना वोहरा , श्रीमती रानी कीर्ति देवी सिंह सासंद त्रिपुरा राज्य होंगे । बोड़ला हिंदू संगम का यह आयोजन चन्द्रखेकर वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के देखरख में आयोजित किया जा रहा है ,जो विगत कई वर्षों से अनवरत जारी है।

बाइक रैली के साथ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे थे बजरंगदल के कार्यकर्ता


हिंदू संगम मेला में आस – पास के क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कवर्धा से बाइक रैली निकाली जो पहले पोड़ी पहुंचा।जिसके बाद पोड़ी में स्थित बजरंगबली की विशाल मूर्ति की पूजा अर्चना करने के बाद डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में बजरंगी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर हिन्दू संगम मेला स्थल में पहुंचे थे।

जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का किया गया आयोजन
इस वर्ष होने वाले हिंदू संगम मेला में विशेष रूप से जनजाति, बैगा गुनिया और संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।जिसमें हिन्दू जनजाति समाज के लोगों का सम्मेलन का आयोजन किया गया ,इसके साथ ही स्थानीय क्षेत्रों में रहने वाले बैगा गुनिया लोगों को भी इस मेले में आमंत्रित किया था जिन्होंने 27 जनवरी को हिन्दू संगम मेला में भाग लिया।आज 29 जनवरी को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा मठ मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले पुजारियों को सम्मानित किया जाएगा।

05 दिनों तक आयोजित हो रहा है श्रीराम महायज्ञ –


हिंदू संगम मेले में विशेष रूप से श्रीराम महायज्ञ भी किया जा रहा है।शनिवार से महायज्ञ की शुरुआत किया गया,इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य रूसे वाले पंडित श्री चंद्रशेखर तिवारी है जो 05 दिनों तक यज्ञ कराएंगे वहीं कार्यक्रम के अंतिम दिन पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा।इस महायज्ञ में सर्व हिन्दू समाज के यजमान के द्वारा यज्ञ में आहुतियां डाली जा रही है।

हिंदू संगम के आयोजन का उद्देश्य –

कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस विशाल हिंदू संगम का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को संगठित एवं एकजुट रखते हुए अपने धार्मिक एवं हिंदू संस्कारों पर होने वाले अतिक्रमण को रोकने में हिंदू समाज को सक्षम सजग एवं सशक्त बनाना है। सनातन समाज में हिंदू भाव का जागरण एवं संगठित रहने के उद्देश्य को लेकर हिंदू संगम का आयोजन किया जाता है।

बोडला हिंदू संगम गोंडवाना की रानी दुर्गावती की 500 वीं जन्म शताब्दी व लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित है ।उनके द्वारा किए गए जन कल्याण जारी मार्ग को आगे समाज तक प्रशस्त करने का अवसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button