EducationNewsछत्तीसगढ़परीक्षा

विसंगति पूर्ण युक्ति युक्तकरण से वाणिज्य संकाय की अध्यापन व्यवस्था होगी प्रभावित बोर्ड परीक्षा में इस संकाय के छात्रों ने लहराए हैं सफलता के परचम

छत्तीसगढ़ बाेर्ड परीक्षा में वाणिज्य संकाय के छात्र- छात्राओं ने फिर से लहराया परचम - छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ,,

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 8 मई 2025

Join WhatsApp

                छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ1 के संयाेजक एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रसाद साहू ने बताया कि 07 मई 2025 काे छत्तीसगढ़ बाेर्ड परीक्षा का परिणाम माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने 03 बजे जारी किया, जिसमें कक्षा 12 वीं  में लगभग 02 लाख छात्र- छात्राओं नें परीक्षा में भाग लिया, 81.87 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा, कक्षा 10वीं में लगभग 03 लाख छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया, 79 प्रतिशत पास प्रतिशत रहा, माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर कक्षा 12 वी के  Top -10 में 19 विद्यार्थियों में से  15 विद्यार्थी वाणिज्य संकाय के है, जिसमें 1- अखिल सेन 98.2%, 2- श्रुति 97.4%, 3- वैशाली 97.2%, 4-  निशा 96.%, 5- पल्लवी 96%, 6- कृतिका 96.6 %, 7- धनेश्वरी 96.4%, 8- रूचिका 96%, 9- तरंग 96.2%,10- साैम्या 96.2%, 11- कृति 96%,12- कृष्णा 96%, 13- रूशी 96%,14- खुशी 96%, 15- भुमिका 95.8%, वाणिज्य संकाय ने पिछले कुछ सालाे में बाेर्ड परीक्षा परिणाम में अद्भुत प्रदर्शन किया है, पिछले वर्ष 2024 बाेर्ड परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत छात्र- छात्राएं वाणिज्य संकाय से थे, इस वर्ष 2025 में 79 प्रतिशत छात्र-  छात्राएं वाणिज्य संकाय से है, इस प्रदर्शन के लिए सभी छात्र – छात्राओं, उनके शिक्षक  एवं उनके माता पिता  का अथक मेहनत है, संघर्ष है, उन सभी काे संघ की ओर से बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं,,


               छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के उपाध्यक्ष ममता वाडदे , गीता नायर ने कहा कि वाणिज्य संकाय के छात्र- छात्राओं द्वारा लगातार हर वर्ष अच्छा प्रदर्शन एवं आंकडे बताते है कि वर्तमान समय में डिजिटल एवं वैश्विक व्यवसायिक शिक्षा बहुत जरूरी है , इसलिए शासकीय विद्यालयाें में वाणिज्य संकाय के प्रति छात्र- छात्राओं का रूझान बढा है, जिससे राेजगार के अवसर बढे है,  इससे वाणिज्य  संकाय की लाेकप्रियता बढी है, लेकिन वर्तमान समय में विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण एवं 2008 सेटअप बदलाव से शिक्षकाे की कमी, एकल शिक्षक हाेने से छात्र- छात्राओं में शासकीय विद्यालय के प्रति विस्वास कम हाेगा, छात्र- छात्राएं नीजी विद्यालय की तरफ आकर्षित हाेंगे, जिसका असर ग्रामीण एवं पालक पर पडेगा, जिसका हम पुरजोर विरोध करते है।

                 छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू एवं प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे ने कहा कि बाेर्ड परीक्षा परिणाम ने बताया कि वाणिज्य संकाय के प्रति छात्र- छात्राओं का रूझान एवं बाेर्ड परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय के टॉपर्स के आंकड़े बताते है कि वाणिज्य संकाय वर्तमान वैश्विक समय की मांग है, लेकिन जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण एवं 2008 के सेटअप बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है वह अनुचित है, प्रशासन के आदेश-निर्देश में वाणिज्य संकाय काे विषय कहना गलत है, वाणिज्य एक संकाय है ना  कि विषय, वाणिज्य संकाय के तहत कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में 03 विषय आते है जिसमें लेखाशास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, औद्योगिक संगठन/ अर्थशास्त्र,  दाेनाे कक्षाएं मिलाकर कुल 06 विषय का अध्यापन शिक्षकाे के माध्यम से कराया जाता है, इसके आलावा  कक्षा 09 वीं एवं 10 वीं मे 01 विषय का अध्ययन कराया जाता है, लेकिन वर्तमान विसंगति पूर्ण युक्तियुक्तकरण एवं 2008 सेटअप बदलाव से कालखंड एवं छात्र बंधन जैसे अव्यवहारिक व्यवस्था से एकल शिक्षक हाेने से छात्र- छात्राओं पर बूरा प्रभाव पडेगा, छात्र विद्यालय में एवं संकाय में प्रवेश नही लेंगे, 01 व्याख्याता के द्वारा सभी 06 कक्षाओं का अध्यापन करा पाना संभव नही है
             छत्तीसगढ़ व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के सरंक्षक जगदीश दिल्लीवार ने बताया कि 2008 सेटअप में वाणिज्य के 02 पद है, 2011 – 12 के बाद उन्नयन हुए विद्यालयों में वाणिज्य संकाय के लिए 01 पद दिया जा रहा है, जबकि सेटअप में 02 पद है, सेटअप बदलाव से ग्रामीण, पालक पर प्रभाव पडेगा, पालकाे काे निजी विद्यालयों की तरफ देखना पडेगा, शासकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरेगा, वर्तमान बाेर्ड परीक्षा परिणाम काे ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते है कि 2008 सेटअप के तहत वाणिज्य संकाय के 02 पूर्ववत रखे जाये एवं जिन विद्यालयों काे हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में उन्नयन किया गया है वहां भी वाणिज्य संकाय के लिए  02 पद प्रदान किया जाये,,
              इस अवसर पर छत्तीसगढ़  व्याख्याता वाणिज्य विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ममता वाडदे, प्रदेश सहउपाध्यक्ष गीता नायर, प्रदेश संचालक खाेमन लाल साहू, प्रदेश सचिव विवेक धुर्वे, प्रदेश संरक्षक जगदीश दिल्लीवार, अनिता घाेरपडे  जिला अध्यक्ष धमतरी, मधुसूदन सिंह जिला अध्यक्ष बीजापुर, लक्ष्मीनारायण साहू जिला अध्यक्ष बेमेतरा, शिवशंकर सिंह कार्यवाहक जिला अध्यक्ष बस्तर, भारती साहू कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, रश्मि पटेल कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रायपुर, चंद्रकला साहू ( सरगुजा), जीसी देवांगन( जांजगीर चापा), याेगेश्वर दिवान  कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गरियाबंद, रवि गुप्ता( कवर्धा), अनिल जैन( जगदलपुर), चेतना गुप्ता (रायपुर, प्रतिभा लिमशाकरे( रायपुर)),संजय देवांगन ( अंबागढ चाैकी), सुधीर दूबे( जशपुर), नवीन साहू ( धमतरी), मिताली ( डाेंगरगांव), एल एन साहू ( बेमेतरा), माेना प्रधान( दुर्ग), रामनारायण शर्मा( कांकेर), अजय चंद्राकर( महासमुंद), वृत्युंजय भारती (धमतरी), श्यामद्ववेदी( महासमुंद), सीबा(बालाेद), दीपक ( रायगढ़), याेगेश्वर दिवान ( गरियाबंद), विनय साहू ( दंतेवाड़ा), उमाशंकर साहू ( दंतेवाड़ा), वासु देवांगन ( मानपुर- माेहला) एवं अन्य सभी वाणिज्य संकाय के व्याख्याता साथी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button