NewsTop Newsभारतमनोरंजन

पुष्पा को कानून ने आखिर झुका ही दिया , गिरफ्तारी के बाद अल्लू अर्जुन को मिली जमानत

प्रवक्ता.कॉम
पुष्पा द रूल के हीरो सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या सिनेमा में फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके सुरक्षा गार्ड और बाउंसर के द्वारा भीड़ के साथ आए प्रशंसकों को धक्के मारने के बाद हुई भगदड़ में एक महिला प्रशंसक की जिसका नाम रेवती था, जो अपने बच्चे के साथ थियेटर गई थी,
की मृत्यु हो गई थी।अल्लू अर्जुन ने उनकी आकस्मिक मृत्यु पर दुख और संवेदना व्यक्त की थी और उनके परिवार से भी मिले थे।
एक्टर ने पीड़ित परिवार को 25लाख देने का भी घोषणा की थी।

Join WhatsApp

क्या है आखिर मामला…..
4 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद संध्या थियेटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन उनके बाडी गार्ड पर भारतीय न्याय संहिता की धारा
115और 118(1) के तहत अपराध दर्ज कर , आज शुक्रवार को उनको गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत दे दिया है।
अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वे बिना बताए अचानक संध्या थियेटर पहुंचे जिससे भगदड़ मची।
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी प्रकरण पर उनके फैंस ने कहा है क्योंकि गिरफ्तारी पुष्पा को झुकाने की साजिश है।
मुख्य मंत्री रेवंत रेडी ने उनकी गिरफ्तारी पर कहा, है कि उनकी गिरफ्तारी कानून के तहत ही हुई है।
पुलिस ने जो क्रिमिनल केस दर्ज किया था उस आधार पर गिरफ्ताई हुई है।


संध्या थियेटर ने भी सफाई देकर पुलिस को दिए गए सूचना पत्र को भी प्रस्तुत किया है ,जिसमें उनके द्वारा प्रीमियर के दो दिन पहले ही पुलिस की सूचना दिए जाने की बात कही है। यह प्रकरण देश में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग सवाल कर रहे हैं कि भीड़ के भगदड़ के लिए एक्टर किस तरह से जिम्मेदार हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button